best news portal development company in india

हाफिज बाबा की दरगाह पर उर्स और नियाज़ का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंद

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन। जिले के गोगावां नगर स्थित हाफिज बाबा बेड़ी पर रविवार को हाफिज बाबा की दरगाह पर उर्स एवं नियाज़ का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर बाबा के चाहने वाले दूर-दूर से पहुंचे और दरगाह पर हाजिरी लगाई।

नियाज़ का आयोजन गोसुल आज़म हज़रत अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की ग्यारहवीं शरीफ़ के अवसर पर किया गया। सुबह मोहम्मदपुर रोड से बाबा के अनुयायियों ने जुलूस के रूप में चादर निकाली, जिसे नारे-तकबीर की गूंज के बीच दरगाह पर पेश किया गया। इसके बाद दरगाह परिसर में नियाज़ का कार्यक्रम शुरू हुआ।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की और तबर्रुक प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे खरगोन कांग्रेस के पूर्व विधायक परशुराम डंडीर, रियाज शेख, जिला पंचायत सदस्य रामनारायण, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विजय चौहान, धन सिंह काका, एजाज बाबा, आरिफ हजारी, जावेद लोहार, इदरीश नूरी, शाहपुर सरपंच मंसाराम, इब्राहीम ईत्र, कलीम ड्राइवर, भूरू भाई पेट्रोल, शाकिर हुसैन, सकरीन (सदर सनावद), पार्षद गुड्डा भाई बड़वाह, हयात खान, हमिद भाई कलीगर, सलीम भाई कुरैशी, युनुस ड्राइवर, फिरोज मंसूरी, आसिफ लोहार, असलम लोहार, कासम भाई, आरिफ भाई ड्राइवर, आरिफ हड्डी सहित बड़ी संख्या में खिदमतगार और समाजसेवी मौजूद रहे।

धार्मिक आयोजन के सफल संचालन में दरगाह कमेटी और स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस तरह के आयोजनों को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला बताया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई