खण्डवा जिला अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी का मामला सामने आया हैं, जहां ठेकेदार 10 मिनट के लिए भी पर्ची काट रहे हैं और पार्किंग शुल्क वसूली में मनमाने तरीके अपनाते हैं।
ठेकेदार का यह कहना कि 10 मिनट में बाइक चोरी हुईं तो जिम्मेदार कौन रहेगा, पार्किंग ठेकेदार की यह बात पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
इस बात को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर और एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन दिया है। खंडवा जिला अस्पताल में ठेकेदार बिना नियमों के पालन किए मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहे हैं।
मरीजों व उनके परिजनों के साथ अभद्रता भी की जाती है। जिला अस्पताल के पार्किंग ठेकेदारों की दादागिरी और मनमानी विवाद का विषय बनी हुई है और पर इस विवाद के चलते जिला प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई करनी और पार्किंग ठेकेदारों के अनुशासन को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है, ताकि मरीजों व उनके परिजनों को राहत मिल सके।
और चोरी की घटनाओं से बचाव हो सके। कलेक्टर और एसडीएम ऑफिस में दिए गए ज्ञापन में भी यही मांग की गई है कि पार्किंग वसूली में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.






