खरगोन ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। थाना चैनपुर क्षेत्रांतर्गत में रहने वाले शिकायतकर्ता ने थाना चैनपुर पर बताया कि, वो थाना चैनपुर क्षेत्र का निवासी है कुछ दिन पूर्व उसे टेलीग्राम के माध्यम से कुछ आज्ञात व्यक्तियों ने संपर्क किया व फरियादी को शेयर मार्केट मे IPO व कम दाम पर शेयर आदि दिलाने का लालच दिया गया । फरियादी के द्वारा आज्ञात व्यक्तियों की बातों मे आकार उनके कहे अनुसार फर्जी शेयर मार्केट ऐप्लकैशन डाउनलोड किया व अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बताए गए बैंक खातों में पैसे डाले गए । जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश किए पैसे निकालने चाहे तो टैक्स, सर्विस चार्ज आदि के नाम पर और पैसे लिए गए । फरियादी को जब अंदेशा हुआ की उसके साथ ठगी हो रही है तो वह थाने पर आया व शिकायत दर्ज कराई ।

उक्त घटना संज्ञान मे आते ही चैनपुर पर शिकायत दर्ज कराई व तत्काल खरगोन साइबर सेल मे संपर्क किया व पूरी घटना बताई । शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन मे साइबर सेल टीम को शिकायत आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे फरियादी की शिकायत NCRP पोर्टल पर तत्काल दर्ज की गई व जिन बैंक खातों मे फरियादी का पैसा गया था उन्हे तत्काल बैंक मैनेजर से चर्चा कर होल्ड लगाया गया । होल्ड लगने के पश्चयात कानूनी न्यायालयलीन प्रक्रिया के उपरांत फरियादी के राशि 5,59,941/- (05 लाख 59 हजार 941 रुपये) वापस कराए गए है ।
खरगोन पुलिस की नागरिकों से अपील
किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करे ।
किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करे ।
अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक, रिफन्ड आफ़र आदि से बचे ।
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाली .apk फाइल को डाउनलोड न करे ।
किसी भी अनजान मोबाईल एप्लीकेशन को मोबाईल की पर्मिशन न दे ।
फर्जी लोन ऐप्लकैशन/शेयर मार्केट ऐप्लकैशनस से लोन या निवेश न करे ।
सायबर फ्रॉड हो जाने की स्तिथि मे गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन न 1930 या NCRP पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज करे या तत्काल नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करे ।
उक्त की गई कार्यवाही मे सायबर सेल टीम से उनि दीपक तलवारे, प्रआर. आशीष अजनारे, आर. अभिलाष, आर. सोनू, आर. मगन, आर. सचिन व थाना चैनपुर से आरक्षक आसिफ खान, आर. राजू मेहता का विशेष योगदान रहा ।