best news portal development company in india

जनसेवा के धर्म को भली प्रकार निभाते हैं चिकित्सक – चंचल पाटीदार

SHARE:

धार जिला बीयोर चीफ इकबाल खत्री

   जीवन को बचाने की चुनौती होती है डॉक्टर के पास- डॉ. शिन्दे

  दोहरी जिम्मेदारी कभी बाधा नहीं बने जनसेवा के कार्य में – डॉ.अलावा

  सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं डॉक्टर्स – रेलम चौहान

     कक्षी – जनसेवा का मार्ग अपनाकर चिकित्सक मानव धर्म का भली प्रकार पालन करते हैं । उपलब्ध संसाधनों को अपनाकर हर रोगी को स्वस्थ कर खुशी खुशी घर भेजना ही इनका ध्येय होता है । उक्त विचार ट्राईकलर हॉस्पिटल बडौदा तथा कुक्षी तहसील डॉक्टर्स एसोसिएशन के सेमिनार में जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने व्यक्त किए । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी धार डॉ. राकेश शिन्दे ने कहा कि डॉक्टर के पास मरीज को स्वस्थ करने की ही नहीं अपितु गम्भीर स्थिति के रोगी की जान बचाने की महती जिम्मेदारी भी होती है जिसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करता है । कार्यक्रम में मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि डॉक्टरी एक पेशा ही नहीं अपितु मानव सेवा का एक मार्ग भी है उनके जनप्रतिनिधि होने के साथ चिकित्सक का मूल स्वभाव सदैव मौजूद रहता है और वे जनसेवा के प्रत्येक अवसर को निभाने का प्रयास करते हैं । नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान ने कहा कि डॉक्टर्स जनसेवा का प्रत्यक्ष उदाहरण होते हैं । कार्यक्रम में नगर परिषद कुक्षी के उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला ने चिकित्सा सेवा को एक महत्वपूर्ण चुनौतीभरा सेवा मार्ग बताया है जिसे वे निभाते हैं । इस अवसर पर 

    ट्राईकलर बड़ौदा के कार्डियल सर्जन  डॉ. मनीष मेसवानी  , आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. भाविन अग्रवाल , 

     गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. ऐशल परमार , डॉ  स्पाइन सर्जन डॉ. कंदर्प पटेल तथा डॉ. नितीन रावत को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । अभिनंदन पत्रों का वाचन जनरल मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार , पं. मनोहर मंडलोई तथा भूपेन्द्र वर्मा ने किया । अतिथियों व सम्मानित चिकित्सकों को प्रतीक चिह्न भेंटकर पुष्पहार से स्वागत सम्मान राजप्रकाश पहाड़िया , ओमप्रकाश सोनी , युवराज सेप्टा  , राधेश्याम जिराती , राजेन्द्र गुप्ता , नरेश चौधरी , महेश पाटीदार , कमलेश परसाई , डॉ. आनन्द पाटीदार , बालकृष्ण परसाई , प्रमोद पाटीदार , प्रदीप अगाल , लोकेश राठौड़ , ब्लाक मेडिकल आफीसर डही डॉ.विजय अहीरवार , डॉ. जफर खान , डॉ. नितीन पाटीदार , डॉ. विवेक सस्त्या , उपाध्यक्ष डॉ.निखिलेश पाटीदार , , डॉ. रामसिंह इकवाले , डॉ अरविन्द पाटीदार, डॉ राजेन्द्र मण्डलोई, डॉ नितिन पटेल, डॉ जितेन्द्र सोनी, डॉ तुलसीराम पाटीदार, डॉ निलेश पाटीदार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अभिषेक भाटीया, डॉ दिपेन्द्रे सोलकी, डॉ रवि गुप्ता, डॉ विवेक राठौड़, डॉ घनश्याम मिणा, डॉ राजु पाटीदार, डॉसुनिल सेप्टा सौरभ भायल , नरेश पहाड़िया , लोकेश पाटीदार , मोहनलाल सोनी , रामनारायण मोदी, कैलाश जाटपुरिया , रवीन्द्र जैन , अनिल पारीख , सुरेश पाटीदार , मोहन चोपड़िया , राकेश गुप्ता , महिमारम पाटीदार , श्रीमती पुष्पा पाटीदार , श्रीमती रजनी अग्रवाल , श्रीमती मीनाक्षी परसाई श्रीमति सोनम रोनक जैन आदि ने किया । स्वागत भाषण  संरक्षक बीएमओ कुक्षी डॉ. अभिषेक रावत ने दिया । ट्राईकलर के एमपी मार्केटिंग प्रमुख अविन शाह व निरव देसाई, मनन शाह, विशाल जानी, शिवकांत शर्मा, चिंतन खारवा का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के समाज प्रमुख उपस्थित थे संचालन मनोज साधु ने किया तथा आभार ओमप्रकाश पाटीदार ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के पूर्व बडौदा के डॉक्टर्स की टीम ने पीपीटी दिखाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा अपने विशेषज्ञता के कार्य को किस तरह किया जाता है यह दिखाया गया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *