best news portal development company in india

मुस्कान अभियान के तहत खरगोन पुलिस ने किया 02 नाबालिग बालिकाओ को दस्तायाब

SHARE:


इक़बाल खत्री 


    थाना भगवानपुरा एवं चौकी बागोद पर 01-01 नाबालिग बालिका को  दस्तायाब किया।

    मुस्कान अभियान के तहत पुलिस की जारी है कार्यवाही।

    पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ,


    बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया


        खरगोन। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


        इसी तारतम्य में थाना भगवानपुरा पर फरियादी निवासी धुलकोट ने दिनांक 14.02.25 को थाने पर अपनी नाबालिक बालिका की गुम होने की सुचना दी थी, जिस पर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 67/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


        उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी भगवानपुरा निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि मुकेश कुमरावत, आरक्षक 900 वीरेश, महिला आरक्षक 781 अर्चना खरते का विशेष योगदान रहा ।


        वही चौकी बागोद पर भी दिनांक 22.09.24 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर अपराध क्रमांक 267/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । जिसे भी पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों के चलते नाबालिक बालिका दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


        उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बडवाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलवाडा निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बागोद सउनि हरिशंकर पान्टेल, आरक्षक कुलदीप खेडेकर, आरक्षक बनेसिह जामले, सै. सुनिल बघेल का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *