best news portal development company in india

भारत टेक्स ग्लोबल एक्स्पो 2025 में मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पि मो,बिलाल खत्री ने धूम मचाई

SHARE:

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत टेक्स 2025’ में रविवार को शिरकत करी।

भारत टेक्स 2025 ये एक बड़ा वैश्विक आयोजन, 120 से अधिक देश ले रहे भाग, पीएम मोदी ने की भारत टेक्स की तारीफ

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

इंदौर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत टेक्स 2025 को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा-  भारत टेक्स एक बड़ा वैश्विक आयोजन है, इसमें 120 अधिक देश भाग ले रहे हैं। भारत टेक्स 2025, कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक ही मंच पर लाने वाला एक अनूठा कार्यक्रम है।

ग्लोबल एक्सपो में मध्यप्रदेश के बाग शिल्पी मो, बिलाल खत्री मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे

        14 से 17 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल एक्सपो में मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मध्यप्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे बाग के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता  मोहम्मद बिलाल खत्री से देश के अलग-अलग शहरों से आये निफ्ट एवं अन्य संस्थानों के फैशन औऱ टेक्सटाइल डिजाइनिग के स्टूडेण्ड्स ने बाग प्रिंट को सीखा, समझा और बारीकी से हर पहलुओं को जाना।

        केंद्रीय सचिव वस्त्र मंत्रालय श्रीमती नीलम शमी ने भारत टैक्स ग्लोबल एक्सपो-2025 में मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पकार  मोहम्मद बिलाल खत्री के स्टॉल का अवलोकन कर प्रशंसा की ।

        विदेशी बॉयर्स ने बाग प्रिंट मास्टर शिल्पी बिलाल के परिधानों को बहुत पसंद किया और उन्होंने अपने ब्रांड के साथ  बाग प्रिंट के परिधानो को उनके देश मे भी विक्रय की बात रखी कई बायर्स ने फीडबैक में ये कहा कि युवा पीढ़ी इस काम मे लगी है उन्हें यह देख कर बड़ी खुशी हुई और इसको ओर आगे ले जाने के लिए  खत्री की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया। विदेशी बॉयर्स ने अपने हाथों से बाग ठप्पा छपाई भी की। बिलाल के पास अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, मलेशिया, तुर्की, कजाकिस्तान, बांग्लादेश से कई बायर एवं फैशन डिजाइनर आये।

            मध्य प्रदेश पवेलियन में MPIDC के मार्फ़त  खत्री ने सभी मेहमानों को 24 एव 25 फ़रवरी इन्वेस्ट मीट भोपाल के ब्रोसर के पीछे बाग प्रिंट का ठप्पा लगा कर दिया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *