
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
आस्था ग्राम में बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम का लोकार्पण
रेडक्रास के माध्यम से आस्था ग्राम के बच्चों को मिलेगा बास्केटबॉल प्रशिक्षण और जूते
खरगोन । जिला कलेक्टर और आस्था ग्राम ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री भव्या मित्तल ने कहा है कि निराश्रित, दिव्यांग और वंचित वर्ग के बच्चों और महिलाओं की संवेदनशीलता और करुणा के साथ सेवा कर आस्था ग्राम उत्कृष्टता प्रदर्शित कर रहा है, जो किसी अन्य सेवाश्रम में देखने नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि आस्था ग्राम की गतिविधियां नगरवासियों और विभिन्न क्लब के सदस्यों के स्वैच्छिक दान से संचालित होती हैं। परोपकार का कार्य आस्था ग्राम में जिस वृहद स्तर पर चल रहा है, उसमें और अधिक दान की आवश्यकता होगी। कलेक्टर ने बताया कि स्वयं आईआईटी की छात्रा होने के नाते वे अपने व्यवसायी और पेशेवर सहपाठियों और एलुमनी को प्रेरित करेंगी कि वे भी आस्था ग्राम ट्रस्ट को दान दें। उन्होंने अधिकारियों और आमजन से आह्वाहन किया कि वे सभी जन्मदिन या त्यौहारों में किसी भी प्रकार से दान देकर ट्रस्ट को मजबूत बनाएं।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बताया कि रेड क्रॉस के माध्यम से आस्था ग्राम के छात्रों के लिए बास्केटबॉल कोच की व्यवस्था की जाएगी, जो छात्रों को प्रतिदिन एक घंटा प्रशिक्षण देंगे। छात्रों के लिए जूतों का भी प्रबंध रेड क्रॉस के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने आस्था ग्राम में व्यापारी संगठनों के सौजन्य से स्थापित बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर ये घोषणा की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने कहा कि बच्चे पौधे के समान होते हैं जिन्हें सेवा और समर्पण भाव से छायादार वृक्ष बनाना समाज का दायित्व है। उन्होंने बताया कि बच्चों को ऐसी शिक्षा और देखभाल मिलनी चाहिए जिससे वे बड़े होकर समाज के ऋण को चुका सकें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आस्था ग्राम के बच्चे अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य प्राप्त कर सफल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य शासकीय पदों पर सुशोभित होंगे।
निमाड़ रेंज खरगोन के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि कलेक्टर सुश्री मित्तल की दूरदर्शी सोच से आस्था ग्राम में बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम की स्थापना संभव हो पाई है, जिससे बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बढ़ेंगी अन्यथा बच्चे मोबाइल में सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट को उत्कृष्ट काम के लिए बधाई दी।
कलेक्टर सुश्री मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री मीणा और उपपुलिस महानिरीक्षक श्री बहुगुणा ने फीता काटकर बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम का लोकार्पण किया। संस्था में रोटी मेकर मशीन का भी लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व आस्था ग्राम के बच्चों के सार्थक समेकित बैंड ने मनमोहक धुन बजाकर गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने स्वागत गीत और लेज़िम नृत्य की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एसडीएम बीएस कलेश सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापक (सेवानिवृत्त) स्व. डॉ. मेजर अनुराधा जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उल्लेखनीय हैं कि आस्था ग्राम में जिला स्टोन क्रशर एसोसिएशन के सौजन्य से बास्केटबॉल कोर्ट, मैसर्स श्रीधि ग्लोबल कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से ओपन जिम और मंडी कॉटन एसोसिएशन के सौजन्य से रोटी मेकर मशीन की स्थापना की गई है।