
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कलेक्टर का संदेश
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि महेश्वर की साड़ियां मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो देश और विदेशों में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस को महेश्वरी साड़ी से जुड़े बुनकरों और महिला स्वसहायता समूहों को समर्पित किया।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बताया कि महेश्वर में लाडवी गांव को टेक्सटाइल टूरिजम विलेज के तौर पर विकसित किया जा रहा है। लाडवी में 50 लाख रुपए की लागत से भवन तैयार किया जा रहा है, जिसमें बुनकरों और बुनकर समितियों को बैठने और लूम लगाने का स्थान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि महेश्वरी साड़ियों के प्रोत्साहन और बुनकरों की सहायता के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।