
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन पुलिस के द्वारा “समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता” के विषय पर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया एक दिवसीय सेमिनार
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने तथा उनके अधिकारों और समस्याओं के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण एवं सेमिनार आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 31.07.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में “समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा किया गया, उन्होंने सेमिनार में मौजूद अभियोजन, जनजाति विभाग एवं पुलिस विभाग से भारतीय संविधान की उद्देशिका का उल्लेख करते हुए समाज के कमजोर वर्गों में जैसे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रति संवेदनशीलता रखने और उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सेमिनार के दौरान लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सरिता चौहान ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विवेचना करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
सहायक आयुक्त, जनजाति विभाग इकबाल हुसैन आदिल द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पीड़ितों को राहत राशि प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई । साथ ही एफआईआर दर्ज करते समय अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की प्रमुख बारीकियों को भी स्पष्ट किया गया ।
सेमिनार के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रुहल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ।
इस सेमिनार में डीएसपी अजाक श्रीमती वर्षा सोलंकी, अजाक थाना प्रभारी रामललन मिश्रा, उनि राजेश शाह, सउनि कामना फागना व जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों में पदस्थ लगभग 60 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।