
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। जिले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी राधेश्याम चौहान के सेवानिवृत्ति अवसर पर गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल, रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह, कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवं पुलिस विभाग के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने राधेश्याम चौहान को 43 वर्षों की समर्पित सेवा के लिए बधाई दी और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपस्थित अधिकारियों ने चौहान की कार्यकुशलता, अनुशासन और जनसेवा की भावना की प्रशंसा की तथा उनके अनुभव को प्रेरणास्रोत बताया।
राधेश्याम चौहान ने पुलिस सेवा की शुरुआत वर्ष 1982 में आरक्षक (कांस्टेबल) के पद से की थी और अपनी लगन, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए पदोन्नत होते हुए डीएसपी के पद तक पहुंचे। सेवा काल के दौरान उन्होंने कई जिलों में विभिन्न पदों पर कार्य किया और अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। समारोह के अंत में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पूरा माहौल हर्ष, गर्व और भावुकता से परिपूर्ण रहा।