जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शव वाहन सेवा प्रारंभ की। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय को 2 नए शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर कर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बताया कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। पहले शव को परिवहन करनें में अस्पताल से घर ले जाने में काफी समस्या आती थी और शव वाहन की मांग काफी समय से चल रही थी जो कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में जो पूर्व उपलब्ध एक शव वाहन विकासखंड झिरन्या को प्रदाय करने को निर्देर्शित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ‘सेवा के संकल्प’ के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों के लिए दो वाहन और चिकित्सा महाविद्यालयों वाले जिलों के लिए चार शव वाहन की व्यवस्था करते हुए प्रदेश में कुल 148 शव वाहनों का संचालन 28 जुलाई 2025 को प्रारंभ किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. राजकुमारी देवडा ने बताया कि इस योजना में जिले के शासकीय संस्था में रोगी अथवा दुर्घटना पीडित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/शमशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रजीत सावले ने बताया कि शासन के प्राप्त निर्देशानुसार शव वाहन का संचालन जिले की सीमा के अंदर किया जाएगा। विभाग द्वारा शव वाहन का संचालन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय चिकित्सा संस्थानो में हुई मृत्यु के प्रकरणों में उपयोग किया जाएगा। निजी चिकित्सालय, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शव वाहन उपलब्ध करायें जाने की पात्रता नही होगी। इस अवसर पर डॉ. कुन्दन सिसोदिया आर.एम.ओ., प्रतीक पांजरे डीपीएम, सेवा प्रदाता संस्था जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड के जिला प्रबंधक अखिलेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।