
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
‘‘ कुक्षी पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना ‘‘
नाम गिरफ्तारशुदा आरोपी – दिनेश पिता हेमतिया भिण्डे निवासी खारकुंवा थाना नानपुर
जिला अलिराजपुर
घटना का संक्षिप्त विवरणः- थाना कुक्षी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30/07/2025 को शासकीय चिकित्सालय कुक्षी के सामने काले रंग की हूटर लगी , कांचो पर काली फिल्म लगी स्कार्पियो वाहन को बेहद तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से चलाते हुये , सड़क के किनारे खड़े गाय के बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगने से बछड़े के नाक व मुंह से खून की तेज धार बह निकली जो अत्यधिक रक्तसत्राव से बछड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी । पुलिस ने मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम धारा 4,9एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
सूचना पर कुक्षी पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तत्काल ही स्कार्पियो चालक को हिरासत मे लिया जो बेहद शराब के नशे मे था । कुक्षी पुलिस द्वारा मौके से स्कार्पियो वाहन को जप्त कर शराबी चालक को गिरफ्तार किया गया था जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है ।
ज्ञातव्य है कि शराबी वाहन चालक दिनेश भिण्डे के विरूद्ध पूर्व से ही पुलिस थाना नानपुर जिला अलिराजपुर मे वाहन दुर्घटना एवं मारपीट के अपराध दर्ज है, जो न्यायालय विचाराधीन है । अपराधो की पुनरावृत्ति करने के कारण ही आरोपी के आचरण मे सुधार हेतु जेल भेजा गया है ।
इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चंचलसिंह चौहान, प्र.आर.213 सतीश, 825 प्रमोद, 8331 नितिन, 143 सोनू चौहान, आर. 997 विपिन यादव, 462 नीरज, 886 अजय, 45 महेन्द्र, 247 प्रदीप का विशेष योगदान रहा है ।