
मोहम्मद ज़िया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री जी ने स्वयं मेट्रो ट्रेन में सवार होकर सुभाष नगर से एम्स तक एवं एम्स से रानी कमलापति स्टेशन तक का ट्रायल रन लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रा अनुभव के साथ मेट्रो में दी जा रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुभाष नगर स्थित मेट्रो के सेंट्रल कंट्रोल रूम (कमांड सेंटर) का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने मेट्रो संचालन, निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।