जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, निचले क्षेत्रों में अलर्ट

खरगोन। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। नर्मदा के निचले क्षेत्रों में बसे गावों और बस्तियों में लगातार मुनादी कर रहवासियों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की जा रही है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि बांध के गेट खोलने से पहले आसपास के गांवों में अलर्ट कर दिया जाए ताकि लोग जागरूक और सतर्क रह सके। साथ ही एनडीआरएफ और पुलिस टीम नर्मदा किनारे और घाटों पर तैनात है।

  नर्मदा नदी पर स्थित पुनासा और ओंकारेश्वर डैम के गेट खोलने की सूचना उपरांत नर्मदा नदी के किनारे स्थित महेश्वर तहसील के सभी ग्रामों में मुनादी कराई जाकर आमजन को नदी में जाने से प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार महेश्वर और मंडलेश्वर घाट पर भी गोताखोरों को तैनात कर दिया है। साथ ही आमजनो को चेतावनी दी गई है की वे नदी किनारे न जाए, नहाने व किसी भी प्रकार की गतिविधि करने से बचें। नर्मदा किनारे व घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें चौकसी से नजर रख रही हैं और बचाव व सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात हैं।