इक़बाल खत्री 

   खरगोन। 06 मार्च को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की वर्ष 2024-25 की वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के  विनय मोरे, नाबार्ड के जिला प्रबंधक विजेन्द्र पाटिल, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी, सभी बैंकों के समन्वय अधिकारी एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2024-25 में योजनाओं के लक्ष्य को 22 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए और ऋण वितरण भी 22 मार्च तक कर दिया जाए। जो प्रकरण बैंक में प्रस्तुत किये जा चुके हैं, बैंक अधिकारी उनमें ऋण स्वीकृति एवं वितरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। आजीविका मिशन के अंतर्गत 04 हजार 938 स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज का लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करने कहा गया। प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के आरसेटी से प्रशिक्षित एवं उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में बताया गया कि पिपलझोपा एवं सांगवी में शीघ्र ही बैंक शाखा प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने रूपागढ़ में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा शीघ्र खोलने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए वहां पर भवन उपलब्ध है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को आजीविका मिशन के समूहों से समन्वय कर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक बीसी की नियुक्ति शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। 

बैठक में प्रधानमंत्री स्वीनिधि योजना, प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म, मध्यम, उद्यम योजना, पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना एवं अन्य विभागों की योजनाओं में ऋण एवं अनुदान वितरण की समीक्षा की गई।