जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

  • स्वयंसेवकों ने सामाजिक विषयों पर दिए प्रभावशाली उत्तर

खरगोन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की जिला स्तरीय सी प्रमाण पत्र की मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से 24 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपनी प्रोजेक्ट फाइलें प्रस्तुत कीं और साक्षात्कार समिति के समक्ष प्रश्नों के उत्तर बेझिझक व आत्मविश्वास के साथ दिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान ने स्वयंसेविका शा. महाविद्यालय बड़वाह की खुशी ठाकुर से विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उसने प्रभावशाली उत्तर देकर सभी को प्रभावित किया। डॉ. वंदना बर्वे ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत को लेकर प्रश्न किया, जिसका उत्तर शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन की स्वयंसेविका भारती पटेल ने दिया कि यह योजना हरियाणा राज्य से प्रारंभ हुई थी।

साक्षात्कार के दौरान नारी सशक्तिकरण, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। साक्षात्कार समिति में डॉ. ललिता बर्गे, डॉ. सुनैना चौहान, डॉ. राजेंद्र चौहान, डॉ. राजू देसाई, संजय कोचक, डॉ. ओ.एस. मेहता, डॉ. सुदामा ठाकरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश अवासे जिला संगठक अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सावित्री भगौरे ने किया। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान और जागरूकता को प्रदर्शित किया, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।