
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
विधायक श्री पाटीदार व कलेक्टर सुश्री मित्तल ने प्रर्दशतिनियों का अवलोकन किया
खरगोन। आजादी के समय सुई भी इंग्लैंड से आती थी, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हवाई जहाज बन रहे हैं यह बात 30 जून को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने उपस्थित जनों एवं बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहीं। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जय विज्ञान जोड़ा और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान जोड़कर इस नारे को पूर्णता प्रदान की है। आज हमारे देश के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में जाकर नित नई खोज कर रहे हैं, आज आपका मॉडल लेकर यहां उपस्थित होना उच्च तकनीकी और विज्ञान आपको महान वैज्ञानिक बना सकता है। आप सभी सतत प्रयास करें और अपने विचारों को मूर्त रूप प्रदान करने का प्रयास करते रहे। प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आप सभी बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करती रहेगी
इस अवसर पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण बचपन से ही उत्पन्न होता है। हमें अपने आसपास के परिवेश को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, आपका वैज्ञानिक दृष्टिकोण सामान्य बच्चों से आपको अलग पहचान दिलाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिन से आयोजन 30 जून एवं 1 जुलाई 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर के हॉल में किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिले के बाल वैज्ञानिक सहभागिता कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने विज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए हैं, जिनका चयन किया जाकर चयनित मॉडलों को आगामी प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं दो दिवसीय विज्ञान प्रति प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्राचार्य दीपक कानूनगो ने प्रस्तुत किया तथा आभार विज्ञान प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी अल्केश राठौर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा एवं हबीब बैग मिर्ज़ा ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका से उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, लोक निर्माण समिति के सभापति एडवोकेट धीरेन्द्र सिंह चौहान, संतोष वर्मा पार्षद प्रतिनिधि, समित पाल, दिनेश पाटीदार, जिला परियोजना समन्वय खेमराज सेन, योजना अधिकारी चंद्र सिंह मंडलोई, प्राचार्य मनीष गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल रघुवंशी, आफताब खान, भूरे सिंह डावर, वीरेंद्र राठौर, कृष्णकांत नामदेव, जयेश नगर आदि उपस्थित थे।