
बिलाल खत्री
अलीराजपुर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोटरयान अधिनियम 1988 के अतंर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए गठित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
इस बैठक में जिले में ओवरलोडिंग की समस्या पार्किग समस्या , सड़क संकेतक की उपलब्धता के विषय आदि विषयों पर चर्चा की गई । जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खंडवा बड़ौदा मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान आने पेड़ों की कटाई जल्द पूर्ण करें , विद्युत पोल की शिफ्ट करने के तैयारी करें , साथ ही यातायात थाने से लगी दीवार का कार्य इस सप्ताह में पूर्ण कर अवगत कराएं । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अलीराजपुर बस स्टैण्ड के आस पास अतिक्रमण मुक्त कराए , साथ ही शहरी क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था का दुरुस्त करने के लिए जगह चिह्नित करें ।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग से संबंधित प्रभावी कार्यवाही करें , ट्रेक्टर ट्रॉली एवं डम्फरों पर रिङ्लेक्टर पट्टी का उपयोग आवश्यक रूप से कराए ताकि अंधेरे में वाहन की स्थिति ज्ञात हो सके । इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल वाहनों की जांच करें यह सुनिश्चित करें उक्त वाहन शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार वाहनों का संचालन किया जा रहा है ।
इस बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्विनी कुमार , आरटीओ ,शिक्षा , स्वास्थ्य , पीडब्ल्यूडी , नगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।