धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

धार जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में जिलें में सम्पत्ति संबंधी एवं अन्य अपराध में लम्बे समय से फरार स्थाई/फरारी वारंटियो को पकड़ने व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा-निर्देशो के परिपालन में धार पुलिस द्वारा कल रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया। गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 30 स्थाई व 41 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वही विभिन्न थानो के कुल 238 गुंडे, 113 हिस्ट्रीशीटर को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
* धार पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही इस प्रकार रही-*
30 स्थाई वारंटी
41 गिरफ्तारी वारंटी
113 निगरानी, 238 गुण्डा बदमाश तथा 10 सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की गहन निगरानी व चैकिंग।
05 प्रकरण अवैध शराब

       काम्बिंग गस्त से जिले में अपराध नियंत्रण एवं निगरानी व्यवस्था को मजबूती मिली हैं। अपराधियों में न्यायिक कार्यवाही का भय उत्पन्न हुआ तथा आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई हैं। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी