जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

  • पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली गुम बलिकाएँ,
  • बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में 05.06.25 को फरियादी निवासी देवली हाल रेहगुन ने अपनी नाबालिग बालिका की गुम होने की सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर चौकी सेगांव थाना उन पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा निरंतर बालिका को खोजने के प्रयास किये जा रहे थे ।

परिणामस्वरूप पुलिस के द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । शेष गुम बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है ।

उक्त की गयी कार्यवाही में एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी उन निरीक्षक अमरसिंह बिलवार के नेतृत्त्व में चौकी प्रभारी उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, उनि लक्ष्मण राठौर, प्र. आर. अनिल खेड़कर, आर. दीक्षा यादव, आर.सुरेश डावर, आर . कृष्णा मंडलोई, आर. नानसिंह सेनानी का विशेष योगदान रहा ।