
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
चोरी गये 62 मोबाइल फोन व अन्य चोरी का सामान पुलिस ने किया जप्त, पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की 02 घटनाओ का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण मशरुका 62 मोबाइल फोन किमत लगभग 14,36,422/- रुपये किया जप्त, उसी रात आरोपी ने पास ही में किराणा दुकान में भी 10 तेल के डिब्बे 03 चना दाल के कट्टे व अन्य सामान किमत लगभग 25,500/- पर भी किया था हाथ साफ,गिरफ्तारशुदा आरोपी पर पूर्व से 07 अपराध है पंजीबद्ध,
पुलिस ने किया कुल 14,61,922/- रुपये का मशरुका जप्त।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन मे पुलिस टीम ने जवाहर मार्ग स्थित मोबाइल व किराणा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की।
- दिनांक 13.07.2025 को फरियादी आयुष निवासी जवाहर नगर खरगोन ने 10,11/07/2025 की दरम्यानी रात्री में कोई अज्ञात बदमाश शटर व दरवाजे का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर अलमारीयो में रखे विवो कम्पनी के मोबाईल एवं रिपेयर के मोबाईल व पेन ड्राईव ऐसरीज चार्जर को चुराकर ले जाने की सुचना दी थी, जिस पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक -303/2025 धारा – 331(4),305(ए) का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
- उसी रात जवाहर मार्ग खरगोन में स्थित किराणा दुकान से भी कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचाकर अंदर प्रवेश कर दुकान से 10 तेल के डिब्बे चना दाल के 3 कट्टे अन्य खाद्यान सामग्री किमत 25,500 रुपये का चुराकर ले जाने की सुचना पर अपराध क्रमांक -309/2025 धारा – 331(4),305(ए) का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायमी कर विवेचना में लिया गया ।
खरगोन शहर मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे व थाना प्रभारी खरगोन बीएल मंडलोई के नेतृत्व में थाना कोतवाली खरगोन से पुलिस टीम का को मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र , सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए, मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
पुलिस ने उक्त चोरी के मामले मे आसपास लोगों से चर्चा कर सीसीटीव्ही कैमरे मे दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित किया व संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर चिन्हित संदिग्धों कि जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया ।
परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, सीसीटीव्ही कैमरे में दिख रहा संदिग्ध का हुलिया उमेश उर्फ फटफटी ग्राम सेल्दा से मिलता जुलता है जो ऐसी घटना करता रहता है । मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा उमेश उर्फ फटफटी पिता आत्माराम यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेल्दा थाना भीकनगाँव को टीम द्वारा पकडा गया, जिससे मनोवैज्ञानिक व बारीकी से पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी को कारित करना स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा आरोपी उमेश उर्फ फटफटी पिता आत्माराम यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेल्दा थाना भीकनगाँव की निशानदेही पर दोनों घटनाओ का चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका 62 मोबाइल फोन किमत लगभग 14,36,422/- रुपये व किराणा दुकान से 10 तेल के डिब्बे चना दाल के 3 कट्टे अन्य खाद्यान सामग्री किमत -25,500 रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व से थाना भिकनगांव,थाना मेनगांव ,थाना गोगावां पर लगभग 07 प्रकरण दर्ज है।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे व थाना प्रभारी खरगोन बीएल मंडलोई के नेतृत्व में उनि. राजेन्द्र सिरसाठ, करनराजसिह जौधा, दिवानसिह नरगाँवे, रामजीलाल डुडवे, सउनि.दीपक भालसे, प्रआर. श्याम पंवार,संतोष शुक्ला, आरक्षक,राजेश पटेल, आले अली, प्रधान आरक्षक कोतवाल डाबर, आरक्षक मोहन वास्कले, आरक्षक नवीन का विशेष योगदान रहा ।