धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

  • एसडीओपी ने कहा नशा नाश करता है,नशा हो तो देश को उन्नति दिलाने का,पढ़ाई का, नशा हो तो देश भक्ति ,समाज सेवा का, पर्यावरण सुरक्षा का,
  • गांजा,चरस,अफीम,शराब, बीडी, सिगरेट शराब और मोबाइल का नशा, नाश करता है

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जोsdop कुक्षी सुनील गुप्ता, टीआई कुक्षी राजेश यादव ने अपने स्टाफ के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक/अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के निर्देशन में अंबाडा स्थित शासकीय स्कूल जाकर बच्चों को गाइड कर समाज में होने वाले नशे के विभिन्न प्रकारों के बारे में चर्चा कर बीडी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, अफीम गांजा ,चरस से क्या नुकसान होते हैं,

क्या शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान होते हैं उसके बारे में चर्चा कर बताया कि जहां नशा करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होता है वही उसकी पारिवारिक जिंदगी भी डिस्टर्ब हो जाती है, उसको आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है ,नशे के कारण कई बार समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है, sdop सुनील गुप्ता ने बताया कि नशे से लंग कैंसर, माउथ कैंसर , डायबिटीज ,बीपी शुगर, कैंसर, लीवर कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियां जन्म लेती है l

टीआई ने बताया कि हमेशा अच्छे लोगों की संगत करें ,ध्यान प्राणायाम ,योग करें तो आप व्यसनों से बच सकते हैं । कार्यक्रम में एसडीओपी ,टीआई ने उपस्थित छात्राओं,छात्रों एवं शिक्षक गण एवं पुलिस स्टाफ , स्कूल स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई और साथ में उन्हें नशा मुक्ति पर लघु फिल्म दिखाकर उनको पंपलेट भी वितरण किया ।कार्यक्रम में sdop सुनील गुप्ता,टीआई राजेश यादव एवं थाना के asi राजेश कंसाना,,प्रधान आरक्षक दीपेंद्र ,विपिन एवं शासकीय स्कूल अंबाडा के प्रिंसिपल चौधरी सर एवं शिक्षकगण और करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे