best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने लूटेरी दुल्हन के मामले मे फरार चल रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

वर्ष 2023 मे किया था कुल 06 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध,

04 आरोपियों को पुलिस पूर्व मे कर चुकी है गिरफ्तार।

घटना दिनांक से ही फरार घटना मे शामिल 02 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

     खरगोन।पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में लंबित पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे पुलिस थाना टीम सनावद के द्वारा लूटेरी दुल्हन के मामले मे फरार चल रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली ।

     दिनांक 13.02.2023 को निवासी आली खुर्द के द्वारा रिपोर्ट कराई गई थी कि मेरे साथ आरोपीगण ज्योतिबाई पति यशवंत कनाड़े निवासी शहडोल, 2. रवि पिता शैलेष चौहान उम्र 29 साल निवासी सिरलाय, 3. सुनीताबाई पति रवि चौहान उम्र 35 साल निवासी मनावर , 4.पंकज पिता रामप्रसाद कुमावत उम्र 35 वर्ष, 5 .रतन पिता दरियाव गावर उम्र 45 साल निवासी तारापुर गेट नं. 08 मांडव जिला धार 6. रजनीबाई उर्फ सुशीलाबाई पति स्वं. कुवरसिंह हमलिया उम्र 55 वर्ष निवासी खलघाट पुनर्वास थाना धामनोद जिला धार ने योजना बनाकर फरियादी के साथ आरोपिया ज्योति की शादी रिश्तेदार बनकर करायी और शादी कराने के बदले धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये फरियादी से लेकर आपस मे बाट लिये थे ।

     फरियादी की सूचना के आधार पर पुलिस थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 56/2023 धारा 420, 34 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान थाना सनावद पुलिस टीम के द्वारा आरोपी ज्योतिबाई, रवि, सुनीताबाई, पंकज की गिरफ्तारी की गई थी एवं अन्य दो आरोपी रतन व रजनीबाई उर्फ सुशीलाबाई घटना दिनांक से फरार चल रहे थे ।

     फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे थे व फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु मुखबिरों को भी सक्रिय कर फरार आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से घटना दिनांक से फरार आरोपी रतन व रजनीबाई उर्फ सुशीलाबाई को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक राजेश दिनकर, प्रधान आर. गम्भीर मीणा, आरक्षक अनिल मीणा, म.आर.बंदना भदौरिया व आरक्षक पीथा नायक का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *