best news portal development company in india

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा देर रात्रि किया गया थानों व चौकियों का औचक निरीक्षण

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

 पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के द्वारा दिए निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही,

पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शहर एवं संबंधित अनुभाग के एसडीओपी के द्वारा जिले के थानों व चौकियों का किया देर रात औचक निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा थाना मंडलेश्वर व चौकी खामखेड़ा पर किया सरप्राइज विजिट।

रात्री गश्त मे अलर्ट रहने, थानों मे सीसीटीवी कैमरो के संचालन व हवालात को किया चेक।

निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस संचालन, E साक्ष्य ऐप्लकैशन, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, VCNB टिप, व क्षेत्र मे सक्रिय गुंडे बदमाशों पर नजर रखने के लिए दिए निर्देश।

          खरगोन। श्रीमान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा प्रदेशभर मे जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने जिले के थाना एवं चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे दिनांक 19-20.04.25 की दरमियानी रात्रि को पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा थाना मंडलेश्वर व चौकी खामखेड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा थाना बड़वाह, सनावद, महेश्वर, बेड़िया, चौकी खलटाका एवं अनुभाग के एसडीओपीयो के द्वारा भी अपने-अपने अनुभाग के थानों व चौकियों का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान थाना व चौकी परिसर मे हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीवी, बीट सिस्टम और माइक्रो बिट सिस्टम प्रणाली, संधारित विभिन्न रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री, शस्त्रागार को भी चेक किया गया एवं जरायम व व्हीसीएनवी रजिस्टर को चेक कर उसमे पाई गई कमियों को पूर्ण करने हेतु टीप अंकित की गई । थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी गई । ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से चर्चा कर थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग तथा आमजन हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

साथ ही थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियो पर सतत निगरानी रखने, प्रभावी रात्री गश्त करने, आपात स्तिथि से निपटने के लिए थानों पर एवं थाना मोबाईल मे बलवा ड्रिल सामग्री तैयार रखने, थाना परिसर व क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरो का सुचारु संचालन करने व साफ सफाई रखने, हिस्ट्रीशीट फ़ाइलों को अपडेट करने, थानों पर दर्ज होने वाले प्रकरणों मे E साक्ष्य ऐप्लकैशन से जप्ती करने आदि के संबंध मे निर्देश दिए गए । साथ ही शिकायतों का त्वरित निराकरण कर पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई