best news portal development company in india

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

           खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 02 जून को टीएल बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या, संदीप श्रीवास्तव एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

शौचालय विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण का कार्य करें शीघ्र प्रारंभ

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में समय सीमा संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में शौचालय विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने कहा गया। इसी प्रकार जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालय विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के पटवारियों को उनके द्वारा स्वामित्व योजना में किये गए कार्य का शीघ्र भुगतान करें। 

नगरीय निकाय चिन्हित स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सख्ती से करें

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने झिरन्या विकासखण्ड के ग्राम मिटावल में पिछले दिनों उल्टी दस्त से लोगों के प्रभावित होने की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए और जल स्त्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाई रखी जाए। बैठक में नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों में आमजन की सुविधा के लिए चिन्हित स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। भगवानपुरा में पुराने बस स्टेण्ड के पास का अतिक्रमण अब तक नहीं हटाने पर नाराजगी जाहिर की गई और इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने कहा गया। जिला परिवहन अधिकारी को सड़कों पर नियम विरूद्ध अवैध रूप से चल रहे वाहनों की जांच कर सख्त कार्यवाही करने कहा गया। जिन वाहनों का पंजीयन नहीं है, उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। 

सिकलसेल के सभी मरीजों की पेंशन प्रारंभ नहीं हुई तो होगी कार्यवाही

बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के आउटसोर्स कर्मचारियों की ई-पीएफ की राशि जमा नहीं होने की शिकायत का उल्लेख करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की ई-पीएफ की राशि नियमित रूप से जमा किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सिकलसेल एनीमिया के सभी मरीजों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन शीघ्रता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। जिले में चिन्हित 1548 सिकलसेल मरीजों में से केवल 459 मरीजों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू होने पर नाराजगी जाहिर की गई और शेष मरीजों की पेंशन शीघ्रता से चालू करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उप संचालक सामाजिक न्याय को चेतावनी देते हुए कहा कि 06 जून तक सिकलसेल के सभी मरीजों की पेंशन प्रारंभ नहीं होगी तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

छात्रावासों में वार्डन एवं सहायक वार्डन के रिक्त पदों की पूर्ति करने के निर्देश

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले की शिक्षक विहीन शालाओं एवं एकल शिक्षक वाली शालाओं में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। छात्रावासों में वार्डन एवं सहायक वार्डन के रिक्त पदों की शीघ्रता से पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। जिला पेंशन अधिकारी एवं सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय सीमा में तैयार कर उनके सभी स्वत्वों का भुगतान शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अनावश्यक रूप से एक-दूसरे विभाग को ट्रांसफर नहीं होना चाहिए। 

फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 15 जून तक हर हाल में शत प्रतिशत करने के निर्देश

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबल योजना में अनुग्रह सहायता के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। इनका तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 15 जून तक हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पति-पत्नि दोनों में से किसी एक को योजना का लाभ मिलेगा। 

मलेरिया फैलने से रोकने करें कारगर प्रयास

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान मलेरिया फैलने की संभावना बनी रहती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत मिलकर कारगर प्रयास करें कि मच्छर कहीं पर भी पनपने न पायें। लोगों को जागरूक किया जाए कि अपने घरों के आसपास गड्ढों में पानी एकत्र न होने दें। कूलर, घरों की छतों पर पड़े अनुपयोगी टायरों एवं अन्य सामग्री में पानी एकत्र न होनें दें और इनमें मच्छर न पनपने दें। आशा कार्यकर्ता को गांव या वार्ड में बुखार होने पर खून की जांच कराने के लिए तत्परता से कार्य करने कहा जाए। 

शासकीय सेवकों की इम्पलाई प्रोफाईल से समग्र आईडी शीघ्रता से लिंक कराएं

बैठक में सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधिनस्थ सभी शासकीय सेवकों की इम्पलाई प्रोफाईल से समग्र आईडी शीघ्रता से लिंक कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हेमलता शर्मा ने बताया कि जिले के 1084 शासकीय सेवकों की समग्र आईडी उनकी इम्पलाई प्रोफाईल से लिंक कराया जाना शेष है। इसके कारण ऐसे शासकीय सेवकों का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *