best news portal development company in india

अंकित ब्रदर्स हरबोला ग्रुप के द्वारा निमाड़ी लोकगीत एवम् भजनों की प्रस्तुति

SHARE:

 

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री 

            बीएपीएस श्रीराम स्वामीनारायण मंदिर कापसी फाटा कुक्षी प्रांगण में श्री रामचरितमानस कथा के अंतिम एवं पांचवें दिन निमाड प्रदेश के हरबोला बन्धु जो पूरे भारत में प्रसिद्ध  है श्री अंकित शर्मा एवं अंकित पाटीदार की टीम के द्वारा सुप्रसिद्ध निमाड़ी लोकगीत एवं भजनों की  प्रस्तुति की गई ,इसमें विशेषतः  निमाड़ प्रदेश में स्थित आध्यात्मिक गौरव के क्षेत्रो का लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जैसे बड़वानी में 52 गजा, नांगलवाड़ी में भिलट देव मंदिर, महेश्वर में अहिल्या देवी स्मारक एवं खंडवा के धूनी वाले बाबा, ओंकारेश्वर के सियाराम बाबा इत्यादि आध्यात्मिक स्थलों एवं संतों का  लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई ।

हरबोला बन्धु की विशिष्ट शैली के कारण श्रोता मंत्रमुग्ध हो  अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए।

 अंत में हमारे देश में घटीत कायराना आतंकवादी वारदात जिसमें पहलगाम में अनेक पर्यटक शहिद हो गए उन्हें श्रद्धा सुमन  अर्पित करते हुए कविता के माध्यम से पाकिस्तान को चुनौती दी गई। एवं उपस्थित सभी  हरिभक्तों ने उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर  पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संस्था के कोठारी संत दिव्य स्वरूप स्वामी एवं अमृतनिधि स्वामी के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय श्री रामचरितमानस संगीतमय कथा का समापन हुआ।

 सभी सेवारत  हरि भक्तों का सम्मान किया गया।

 भोजन प्रसादी में गुजरात से आए विशेष आम  रस का सभी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया ।

2000 से अधिक श्रद्धालुओं को कुक्षी ,सुसारी , लोनी , अंबाडा , कापसी  बड़ग्यार एवंधुलसर के पुरुष एवं महिला मंडल द्वारा भोजन सेवा प्रदान की गई ।

जय स्वामीनारायण

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *