best news portal development company in india

कुकडोल एवं जामली में पक्षियों के लिए 125 सकोरे किए वितरित

SHARE:

 

खरगोन। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पानी बचाने की शपथ दिलाई,



इक़बाल खत्री 

सकोरे बांटने का अभियान जारी रहेगा

  भीषण गर्मी के इस दौर में चाहे पशु हो या पक्षी हो पानी को लेकर बेहाल होते रहते हैं। राज्य शिक्षक संघ द्वारा एक सकारात्मक एवं रचनात्मक पहल करते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी के सकोरे बांटने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की टीम ने 23 अप्रैल को ग्राम कुकड़ोल एवं जामली पहुंचकर यहां के ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को 125 सकोरे वितरित किए। शिक्षक प्रभुराम मालवीया ने इस पहल को सकोरे बांटने तथा जल संरक्षण का महत्व बताया। इस दौरान अमित शर्मा एवं जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने पानी बचाने की शपथ दिलाई।
  इस अवसर पर विराज नीमा, गीता माली, कृष्णाराज राठौर, दिलीप पाटीदार, अमित बर्वे, गणेश मालवीया, आनंद मालवीया, हेमराज पाटीदार, राहुल कुमार पांचाल, राजेश पाटीदार, विशाल यादव, निलेश प्रांजले, प्रताप मंडलोई की उपस्थिति में ग्राम कुकडोल एवं जामली में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को सकोरे वितरित कर उन्हें प्रेरित किया कि उनके घरों की छत पर, आंगन में ये सकोरे रखकर प्रतिदिन पानी और अनाज पक्षियों के लिए रखें। साथ यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।

सकोरे वितरण कार्यक्रम में ग्राम जामली में नरेंद्र चौहान, घनश्याम कुशवाह, जसवंत दादा, मृदुल भटोरे, भारत सिंह चौहान, भीम सिंह चौहान, बाबू चौधरी, सोहन मुकाती, रविंद्र चौहान, शीतल बाघसिंह चौहान, प्रेम चौहान, विनय चौहान, विकास चौहान एवं ग्राम कुकडोल में सरपंच  परसराम वास्कले, राजेंद्र चौहान, भवानी सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, भगवान सिंह, मनोहर चौहान, नवल दरबार, सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *