best news portal development company in india

विद्यालय के परिवेश में विद्यार्थियों की बेहतर परवरिश कर श्रेष्ठ परिणाम पाएं – सहायक आयुक्त

SHARE:

 

सहायक आयुक्त ने प्राचार्यों को कहा विद्यालय
का वातावरण रूचिकर बनाएं 

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

            कुक्षी – विद्यालय के उत्तम परिवेश में बच्चों की बेहतर परवरिश करेंगे तो परिणाम भी श्रेष्ठ प्राप्त होंगे ।शैक्षणिक गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए जिसके लिए विभाग द्वारा संसाधनों के लिए कोई कमी नहीं रखी गई है । विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के लिए अनिवार्य है कि शिक्षक रूचिपूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए रचनात्मक रूप से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें । शिक्षा ही वह स्त्रोत है जहां से अनुशासन की निर्मल सरिता बहती है । उक्त विचार शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कुक्षी में कुक्षी सहित निसरपुर , डही , बाग , गंधवानी , मनावर , व उमरबन विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक में नवागत सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग धार नरोत्तमसिंह वरकड़े ने व्यक्त किए । आपने विद्यालय का वातावरण रूचिकर बनाने , शिक्षा के प्रति बच्चों की अभिरुचि जागृत करने तथा शिक्षा की मुख्य धारा से दूर शालात्यगी व अप्रवेशी बच्चों को विद्यालय में दाखिल कराने के निर्देश दिए।। नवीन शिक्षा सत्र को शाला स्तर से प्रभावी बनाने के लिए नवाचार किए जाएं जिनमें विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके । शाला के सत्रारंभ से सत्रावसान तक की कार्ययोजना बनाकर उसे सुचारू रूप से क्रियान्वित करें ताकि संस्था स्वयं को अन्य के मुकाबले में स्वयं को खड़ा रख सके । स्वच्छता , बिजली की समुचित व्यवस्था , कक्षों की अच्छी स्थिति , माकूल बैठक व्यवस्था सहित विभागीय योजनाओं का सुचारु व समयावधि में कार्यान्वयन कर संस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। आपने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तरीय कोर ग्रुप के साथ इस बार विकासखंड स्तरीय कोर ग्रुप भी बनाए जाएंगे ।  इस अवसर पर सहायक संचालक आनंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा के नाम पर बच्चों को केवल किताबी कीड़ा न बनाएं विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए हर गतिविधि में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित भी करें । बच्चों की प्रतिभा को उनकी अभिरुचि के अनुरूप गायन वादन , भाषण , लेखन व उमंग कौशल और जीवन कौशल जैसी गतिविधियों से भी जोड़े । बैठक में कक्षा 9 से 12 तक की छात्रवृत्ति , बाल सुरक्षा मॉड्यूल , छात्रावास आश्रम अभिलेखों का संधारण , पुस्तकालयों की स्थापना , गणित विधान अंग्रेजी विषयों की कोचिंग , किचन गार्डन , पौधारोपण की व्यवस्था , जल गंगा संवर्द्धन , लोकमाता अहिल्याबाई व महिला सशक्तिकरण , छात्रावास विद्यालयों में प्रवेश , संस्थाओं में मरम्मत , जाति प्रमाण पत्र , अपार आई डी , विद्युत देयकों का भुगतान , प्रोफाइल पंजीयन , नीट व जेईई की तैयारी , स्वास्थ्य परीक्षण , विशिष्ट शालाओं में प्रवेश , सी एम हेल्प लाइन , आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।

            बैठक में सहायक परियोजना प्रशासक रमेश चौहान  , प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी विजय साहू , बीईओ राजेश कुमार सिन्हा कुक्षी व डही , एम एल निंगवाल निसरपुर , अनिल व्यास गंधवानी , भरत जांचपुरे मनावर , अरविन्द नायक बाग सत्यनारायण सूर्यवंशी उमरबन सहित सातों विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी व हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी के प्राचार्य तथा सभी विकासखंडों के छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षक मौजूद थे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *