best news portal development company in india

आतंकवाद के खिलाफ जोबट मुस्लिम समाज,आतंकवादी का पुतला दहन किया दिवंगत आत्माओं को दी मोन रखकर श्रद्धांजलि_

SHARE:

जोबट से शाहरुख खत्री

                जोबट आज 25अप्रैल 2025 शुक्रवार को मुस्लिम समाज जोबट में 22 अप्रैल 2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस नृशंस कृत्य के विरोध में आज समस्त मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज में अपने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया वही सैय्यद अमीरूल हसन दादा जी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, इस्लाम धर्म में एक बेगुनाह का कत्ल किया तो उसने पूरी इंसानियत का कत्ल की जैसा हे। इस दौरान मुस्लिम समाज ने आतंकवाद ओर पाकिस्तान का पुतला जलाया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान सैय्यद तनवीर हसन,सैय्यद अनवारूल हसन, सैय्यद फैसल हसन जोबट मुस्लिम समाज सदर अख़्तर बाबूजी,साबिर रंगरेज,खत्री समाज अध्यक्ष मखमुद्दिन खत्री, इकबाल लोहार, अकबर खत्री,खालिद रंगरेज,काले खा, जुनेद खत्री, रफीक लोहार,आदि उपस्थित रहे

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *