पांच बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई। जिले में इस बार 62.41 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद महराजगंज में 62.13%, अमरोहा में 59.78%, हरदोई में 59.53% और  कुशीनगर में 58.88% मतदान हुआ।