best news portal development company in india

सीएम राइज विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे वर्ष भी रहा शत प्रतिशत,

SHARE:

 

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

यहां विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के मोबाइल भी हैं प्रतिबंधित

        धार। जिला मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज विद्यालय का बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे  वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है। कक्षा दसवीं के सभी 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं जिन में से 26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, शेष 6 ने द्वितीय श्रेणी और 1 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है। अनेकों विद्यार्थियों की सभी विषयों में डिस्टिंक्शन है।

       विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र अलपेज ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्र अरशान  82 प्रतिशत  एवं छात्र युवराज 80 प्रतिशत अंक  प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे है।

डॉ मिश्र ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत को दिया है। विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सहायक आयुक्त नरोत्तम सिंह बरकडे, सहायक संचालक आनंद पाठक, बीईओ विनोद पाटीदार ने प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 गत वर्ष भी परीक्षा परिणाम रहा था शतप्रतिशत

         ज्ञातव्य हो कि धार के सीएम राइज विद्यालय का गत वर्ष का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा था जिसे जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त के द्वारा भोपाल में प्रादेशिक समीक्षा बैठक में सराहा गया था।

अलग पहचान बना रहा है विद्यालय

        भले ही  जिला मुख्यालय स्थित सीएम राइज  विद्यालय का नवीन भवन अभी बनकर तैयार नहीं हुआ हो लेकिन पुराने भवन में ही सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ  अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में  अपनी अलग पहचान स्थापित करता जा रहा है। विद्यालय में  प्रातः दस बजे से लेकर शाम  पांच बजे तक नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराया जाता है । इस विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के मोबाइल पर भी प्रतिबंध है। प्रत्येक विद्यार्थी के शिक्षक गार्जियन बनाए गए हैं जो विद्यार्थी की प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधि को व्यक्तिगत रूप से देखते है।आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर विद्यार्थियों को विद्यालय मदद भी देता है। हाल में ही यूके में इस विद्यालय को बेस्ट स्कूल अवार्ड के लिए नामांकित भी किया गया है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई