best news portal development company in india

एक जिला-एक उत्पाद गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर समिट में बुरहानपुर जिले के उत्पाद पहुंचे

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

           बुरहानपुर 9 मई से 11 मई 2025, तक गोवा में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर समिट एक्स्पो का आयोजन श्यामाप्रसाद मुखर्जी एसी स्टेडियम, पणजी में किया जा रहा है। इस समिट में एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत बुरहानपुर जिले के उत्पाद शामिल किये गये है। आयोजित समिट में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल म.प्र. से प्रतिनिधि के रूप में उद्यानिकी विभाग उप संचालक बुरहानपुर  राजू बडवाया एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  अभिषेक पटेल द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित विभिन्न फसलों के सजीव एवं प्रसंस्कृत उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं।

             प्रदर्शनी में बुरहानपुर जिले के केला चिप्स, केला पाउडर, हल्दी, शहडोल संभाग से हल्दी पाउडर, मुरब्बा एवं मशरूम पाउडर, बैतुल जिले से गाजरिया आम, रीवा संभाग से शहद, कच्ची घानी तेल, सरसो तेल, अलीराजपुर जिले से मायनर मिलेट एवं विभिन्न तरह के कच्ची घानी तेल तथा भोपाल संभाग से काले गेहंू का आटा, नमकीन, पापड़ एवं अन्य जिलों से विभिन्न तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। प्रदर्शनी में अन्य राज्यों से आये उद्यमियों एवं किसानों के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न उत्पादों जैसे केला पाउडर, केला चिप्स्, हल्दी, खुरसानी इमली आदि की सराहना की गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *