best news portal development company in india

राजधानी भोपाल में वायु-सेवा का 91वा स्थापना-दिवस सफलतापूर्वक आयोजित हुआ…

SHARE:

 भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेवा के 91वे स्थापना-दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के उपलक्ष्य में आज भारत के जाबांज़ पॉयलटो ने जबरदस्त हवाई-जहाज़ (एयर-शो) की कलाबाज़ी दिखाकर राजधानीवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस एयर-शो को देखने के लिए भोपाल के हज़ारो लोग वीआईपी रोड पर सुबह से जमा होना शुरू हो गए थे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ एयर-शो का मज़ा लेने पहुँच गए थे एवं मध्यप्रदेश के कई केबिनेट मंत्री और विधायक भी इस एयर-शो में उपस्थित थे। भारतीय पायलटों ने जेट, सुखोई, फाइटर जैसे लड़ाकू विमानों से गज़ब की कलाबाजियां लोगो के सामने पेश करके राजधानीवासियों को दाँतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था।

एयर-शो को देखने के लिए भोपाल ही नही बल्कि सीहोर, बैरसिया, रायसेन, मंडीदीप, विदिशा, देवास और मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहर और गाँव के लोग भारी संख्या में भोपाल आये थे। इस दौरान भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई थी लोग घण्टो जाम में फंसे रहे। भोपाल के वीआईपी रोड, रेतघाट, कमला-पार्क, पॉलिटेक्निक-चौराहा, मोती मस्ज़िद, किलोल-पार्क, रॉयल-मार्किट में जबरदस्त जाम लगा हुआ था और इस जाम में लोग वाहन के साथ घण्टो फंसे रहे कई लोग गर्मी और धूप की वजह से बेहोश तक हो गए थे सरकारी तंत्र पूरी तरह फैल हो चुका था लोगो की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था मानो भोपाल-इज्तिमा की दुआ में शामिल होकर लोग अपने घरों को लौट रहे है। इस दौरान जाम में फंसे लोगों को बहुत दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा था लोग अपनी फैमिली के संग एयर-शो देखने भारी संख्या में पहुंचे थे। लेकिन प्रशासन की खराब व्यवस्था ने राजधानी वासियो के अरमानों पर पानी फेर दिया था।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *