best news portal development company in india

गौवंश के अवैध परिवहन को रोकने हेतु मुख्यमंत्री निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में लगातार ऐसे गौ वंश तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं

SHARE:

   

   

              

बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले में गौ वंश के अवैध परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी निरी, आशा बामनिया के नेतृत्व मे टीम के द्वारा कालीबेल सकरजा रोड़ पर अम्बुश लगा कर, दो पिकअप वाहनो में अवैध रुप से भरकर केड़े ( गौवंश ) चोरी छपकर वध के लिए कालीबैल, सकरजा रोड़ होकर महाराष्ट्र के लिए जा रहे है,  तेज गति से आते हुए दो पिक वाहनों को देखा जिन्हे हमराह बल व पंचान  की मदद से रोका । अंधेरा होने से मोबाइल की टार्च जलाकर चैक करते उक्त दोनो पिकअप वाहनो में केडे (बैल) दिखे जिनके पैर व मूह वंधे दिखाई दिये जिन्हे बड़ी ही  क्रूरता व निर्दयता से ठूस ठूस कर वाहनो में भरा हुआ था ।  उक्त स्थान पर प्रयोप्त रोशनी की कोई सुविधा न होने से वाहन क्र. MP45G2855 तथा MPA5G3060 को अपनी अभिरक्षा में लिया वाहन चालको से पृथक  नाम पुछते उन्होंने अपना नाम अमित पिता पुनमसिंह बारिया जाति भील उम 22 साल अर्जन पिता लल्लू सिंह भूरिया जाति भील उम्र 21 साल नि. गण बडी वगाई थाना राणापुर जिला झाबुआ का रहना बताया जिन्हे अपनी अभिरक्षा में लिया तथा वाहनो के अन्दर भरे केडे (बैल) को सुरक्षित थाना प्रांगण में लाकर रखकर उज़ाले मे पंचानो के समक्ष आरोपीयो से उक्त दो पीकअप वाहनो में 16 केड़े (बैल) को जप्त किया।  बाद आरोपीयो को गिरफ्तार कर अप. क्र.125/14.07.2024 धारा 4.69. म.प्र. गौवश वध प्रतिषेध अधेनियम तथा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर  आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भुमिका– डीएसपी अजाक सतीश कमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. आशा बामनिया, सउनि, रणजीत सिह सोलंकी, आर. 356 संजय, आर. 550 महेश, अार, 144 रिवेल, आर, 297 सुमित,आर. 317 पुन्जासिह, आर. 547 अनिल, आर. 134 तुत्सिराम, सैनिक. 189 अनिल पुलिस अधीक्षक महोटय द्वारा टीम को प्रुस्कृत करने की घोषण की गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *