best news portal development company in india

महिला कांग्रेस की बैठक में अलका लांबा और मधु शर्मा के बीच हुई जमकर नोकझोंक…

SHARE:

 भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों की बैठक में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और सिंगरौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई अलका लांबा ने मधु शर्मा से कहा इनको जूते मारकर बाहर निकालो इस पर पीसीसी कार्यालय में दोनो के बीच जमकर विवाद हुआ।

महिला कांग्रेस की बैठक में जब सिंगरौली जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा ने अलका लांबा से पूछा मेरा नाम लिस्ट में क्यों नही है जबकी आप ही ने हमे नियुक्ति-पत्र दिया था इस पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा यहाँ बहुत सी फ़र्ज़ी नियुक्तियां हुई है आपका नाम इसमें शामिल नही है आप बाहर जाओ इस जवाब पर मधु शर्मा ने कहा नाम नही है तो हमे क्या जूता खाने के लिए बुलाया है इस पर अलका लांबा ने कहा आप जूता खाने के लायक हो इन्हें बाहर निकालो गुस्से में तमतमाई मधु शर्मा ने कहा किसी मे इतनी हिम्मत है जो मुझे जूता मारे और बाहर निकाले में खुद आई थी और खुद वापिस जाऊंगी। बैठक से बाहर आकर मधु शर्मा का दर्द छलका और वो खूब रोई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के सामने मधु शर्मा अपना पक्ष रखते हुए रोने लगी।

मीडिया से बात करते हुए मधु शर्मा ने कहा ये कोई हिटलर है जो इस तरह बात कर रही है मैने तो बस इतना कहा था की मेरा नाम लिस्ट में क्यों नही है इस पर मुझे जूता मारने की बात करती है में अर्जुन सिंह के ज़माने से कांग्रेस से जुड़ी हुई हूँ 2 बार सिंगरौली की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हूँ और ये कल की आई (अलका लांबा) जो बार-बार पार्टियां बदलती है कभी इस पार्टी में कभी उस पार्टी में चली जाती है ये हमे जूता मारकर बाहर निकालेगी में विंध्य की बेटी हूँ मुझे कोई हाथ लगाकर दिखाए ज़मीन में गाड़ दूंगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *