best news portal development company in india

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में 4 हजार से अधिक लोगो को पहुचा लाभ – कलेक्टर डॉ बेडेकर

SHARE:


बिलाल खत्री

अलीराजपुर वृहद स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन डॉन बास्कों स्कूल में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 87 विशेषज्ञ  और 32 जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्डियोलॉजी 31  , फिजियोथेरेपी 130,आँख कान गला 48,शिशु रोग 154,मेडिसिन 1496, स्त्री रोग 1160, सोनोग्राफी 177,नेत्र रोग 367,स्किन 69, इण्डोकलॉजी 18,क्रिटिकल केयर 6,सर्जरी 57,कैंसर 5,रेस्पीरेटरी मेडिसिन 37,आर्थोपेडिक 243, दंत 151,आयुष 103 कुल 4 हजार 2 सौ से अधिक लोगो का उपचार और जॉच की गई ।

इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए । अक्सर आर्थिक तंगी व भागदौड़ भरी जीवनशैली के चलते हम अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते हैं, जो आगे चलकर हमारे लिए हानिकारक साबित होता है। लोगों को यह समझना होगा कि सब कुछ होने के बाद भी यदि हम स्वस्थ नहीं हैं तो सब कुछ व्यर्थ है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह के समय व्यायाम या योग करने पर ध्यान देना चाहिए । उन्होने शिविर में जाकर उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा भी की । इस दौरान जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल बच्चो व युवा पीढ़ी ने खेलकूद व दौड़भाग बन्द कर दी है। मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है खानपान भी सही नहीं है। जिससे आजकल की युवा पीढियों में कई तरह की बिमारी घर करने लगी है । इन विषयों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए । जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह की गतिविधि सराहनीय है जिससे शहरी  व ग्रामीण जनों को निशुल्क उपचार से निश्चित ही कई लोगों को लाभ पहुंचेगा ।महात्मा गांधी मेमोरियल, मेडिकल कॉलेज, इंदौर के विशेषज्ञ डॉ. उपेन्द्र पाण्डे (सर्जरी), डॉ. गायत्री माथुरिया (स्त्री रोग), डॉ. फरहाज खान (रेडियो डायग्नोसिस), डॉ. हर्षवर्धन डावर (आर्थोपेडिक्स) , इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. पूजा (ऑप्थेलमोलॉजिस्ट) डॉ. रोहित माहेश्वरी (ईएनटी)


डॉ. जय वर्मा(पीडियाट्रिक्स)

डॉ. रश्मि (स्किन)

डॉ. अतुल, डॉ. धवल राठौर (आर्थोपेडिक) 

डॉ. अतुल बुंदेला,

 डॉ. आशिष, 

डॉ. प्रियांशी (रेडियोलॉजिस्ट)

डॉ. दिव्यानी, डॉ. शिवानी (ऑब्सट्रेटिक्स)

आदि विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा प्रदान की । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिषेक चौधरी , उप संचालक स्वास्थ्य विभाग इंदौर  शरद गुप्ता ,अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे , जिला चिकित्सा अधिकारी  देवेन्द्र सुनहरे ,नायब तहसीलदार  हर्सल , जनप्रतिनिधि  रितेश डावर ,  रिकेश तंवर , गोविन्दा गुप्ता, समेत अन्य अधिकारी एवं समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। स्काउट गाइड की टीम ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *