best news portal development company in india

26 क्विंटल चावल हुए चोरी;24 घंटे के अंदर पुलिस ने चावल सहित तीन को किया गिरफ्तार

SHARE:

बिलाल खत्री

अलीराजपुर को थाना बखतगढ़ मे फरियादी उचित मूल्य की दुकान थोरट दिपला बामनिया ने सूचना दी की थोरट सोसाइटी से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 26 किवटल चावल चुरा ले गए है।जिस पर थाने पर विधिनुसार प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत ही घटना स्थल थोरठ पहुंची जहा निरीक्षण किया! सायबर की मदद ली!

जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशा बामनिया ने त्वरित टीम गठित की अपना सुचना तंत्र सक्रिय कर क्षेत्र, क्षेत्र के आसपास की नाकाबंदी की कर 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर चोरी हुए 26 कुंटल चावल सहित 3 आरोपियों को बेचने के लिए ले जाते समय पकड़ा लिया!थाना प्रभारी आशा बामनिया ने क्षेत्र वासियों v व्यापारी वर्ग से अपील की हमे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थानों थर्ड आई (सीसीटीवी) लगाने चाहिए जैसे ऐसी घटनाओ को रोका जा सके और सुरक्षा बनी रहे!

24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने में टीम में सामिल si नायक,si वास्कले,asi मजहर,hc मनोज,c संजय, अनिल, तुलसीराम, सैनिक अनिल, दिनेश,महेश, पूंजा, सूचना तंत्र साइबर का सहयोग रहा!

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *