best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही

SHARE:

 

चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर व थाना गोगावां पर की गई कार्यवाही

 

 02 थानों पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध


 

 

 चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक PB06M2009 कीमती लगभग 20 लाख रुपये व थाना गोगावां पर पिकअप वाहन MP10ZD0424 किमती लगभग 05 लाख रुपये का जप्त

इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर व थाना गोगावां पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 

घटना क्रमांक – 01

चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर

दिनांक 04.08.2024 को चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक पंजाब पासिंग ट्रक जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है जो थोड़ी देर के बाद चौकी के सामने से गुजरने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई व पंजाब पासिंग ट्रक के आने का इंतजार किया गया । 

थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक पंजाब पसिंग ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे चौकी के सामने रोकने का प्रयास किया पर ट्रक के चालक ने ट्रक को न रोककर तेज़ गति से ट्रक को भागने का प्रयास किया व भापसी तरफ कच्चे रास्ते पर ले गया । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ट्रक का पीछा किया पुलिस को पीछे आता देख ट्रक मे सवार 03 व्यक्ति ट्रक छोड़ कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ा गया । 

पकड़े गए ट्रक को चेक करने पर ट्रक मे क्रूरतापूर्वक 14 गाये भरी होना पाई गई । पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेजों का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।

पकड़े गए ट्रक मे बैठे तीनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम गुरजीतसिंह, बिजत्तरसिंह एवं अमनदीप सिंह सभी निवासी पंजाब का होना बताया ।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, टीम ने मौके  से ट्रक क्रमांक PB06M2009 व 14 गौवंश को जप्त कर  आरोपियों के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 283/24 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 14 गौवंश किमती लगभग 02 लाख 40 हजार 

2. 01 ट्रक क्रमांक PB06M2009 किमती लगभग 20 लाख रुपये

*गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम*

1. गुरजीतसिंह पिता जसबीरसिंह शेखों निवासी मिशरपुरा जिला गुरदासपुर पंजाब

2. बिजत्तरसिंह पिता बीरसिंह गिल टेढ़ाकलान जिला अमृतसर पंजाब

3. अमनदीप पिता मुख्तारसिंह गिल जिला गुरदासपुर पंजाब

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर नाथुसिंह रंधा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी हेलापडावा सउनि संतोष चौधरी, सउनि चंद्रकांत महाजन, आर 869 हरिनारायण एवं सैनिक वेरसिंह का विशेष योगदान रहा ।

घटना क्रमांक – 02

 

थाना गोगावां

दिनांक 04.08.2024 को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक पिकअप वाहन MP10ZD0424 जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है, ग्राम बिलाली के पास खड़ा है जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है व जिसका वाहन चालक भी मौके पर पिकअप छोड़ कर फरार हो गया है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ग्राम बिलाली पहुँच कर देख पिकअप वाहन MP10ZD0424 को चेक किया जिसमे क्रूरतापूर्वक 06 गौवंश से भरे होना पाया गया ।

पुलिस टीम ने मौके पर से पिकअप वाहन MP10ZD0424 को जप्त किया गया व पिकअप वाहन मे भरे 06 गौवंश को भी जप्त कर पिकअप वाहन MP10ZD0424 चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 324/24 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मौके से फरार पिकअप वाहन MP10ZD0424 के चालक की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 06 गौवंश किमती लगभग 37 हजार 

2. एक पिकअप वाहन MP10ZD0424 किमती लगभग 05 लाख रुपये

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव  राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां श्री दिनेशसिंह सोलंकी के नेतुत्व मे सउनि.राकेश शर्मा,सउनि.चम्पालाल सोलंकी, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर.418 भोला व्दिवेदी, आर.277 हेमंत सपकाले, आर.70 राहुल सामुद्रे का विशेष योगदान रहा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *