best news portal development company in india

अलीराजपुर से खण्डवा व्हाया बड़वानी,खरगोन नविन रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृती के लिए रेल लाओ संघर्ष समिति अलीराजपुर ने रेल मंत्री का आभार जताया

SHARE:

इस लाईन को दाहोद तक जोड़ने की मांग रखी 

बिलाल खत्री

 अलीराजपुर  छोटाउदयपुर-धार  रेल लाओ संघर्ष समिति- अलीराजपुर ने  अलीराजपुर से खण्डवा व्हाया कुक्षी,बड़वानी राजपुर, खरगोन नवीन रेल लाइन

की  सर्वें स्वीकृति के  लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अभिन्दन  और आभार  पत्र प्रेषित किया है। अपने पत्र में समिति के पदाधिकारी 

ओम प्रकाश राठौर, खुर्शीद अली दिवान, योगेंद्र वाणी, विक्रम सेन गिलदार सिंह चौहान, रफीक अजमेरी आदि ने बताया  यह मांग हमारी समिति द्वारा एंव ‘ताप्ती-नर्मदा रेल लाओ समिती द्वारा ‘निमाड़ क्षैत्र से वर्षो से की जा रही थी।

जिसके फलस्वरुप प्रथम चरण के रुप मे इस 250 किमी लम्बी लाईन के सर्वेक्षण  कार्य हेतु राशी सवा 6 करोड़ रूपये की स्वीकृती के लिए आभार प्रकट किया  तथा आशा व्यक्त की है कि  इस नवीन रेल लाईन का सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर अगली रेल लाईन स्वीकृती की प्रक्रिया भी शीघ्र होगी।ताकि बहुप्रतिक्षित खण्डवा- अलीराजपुर नवीन रेल लाईन को स्वीकृती प्रदान कर आदिवासी बाहुल रेल सुविधा विहीन जिले अलीराजपुर,धार,बड़वानी, खरगोन (पुरे निमाड़ क्षैत्र)की जनता को सस्ती, सुलभ रेल आवागमन सुविधा मिल सके अलीराजपुर रेल लाओ संघर्ष समिति ने निमाड़ क्षेत्र की ताप्ती-नर्मदा रेल लाओ समिति के उनके अथक प्रयास के लिए भी बधाई और आभार प्रेषित किया है।समिति ने अपने ज्ञापन के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया हैं कि इस रेल लाइन को अलीराजपुर से दाहोद(गुजरात) तक 75 किलोमीटर और बढ़ाकर वर्षो पुरानी “दाहोद-खण्डवा रेल लाइन की मांग को पूरा किया जावे। दाहोद तक यह रेल लाईन जुड़ने से महाराष्ट्र  (खण्डवा) मप्र, गुजरात, राजस्थान(बांसवाड़ा) आदिवासी क्षैत्र को जोड़ने का काम पुरा होगा। इस के साथ ही अलीराजपुर-दाहोद के मध्य अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली जो अलीराजपुर जिले मे  चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में स्थित है  वह भी इससे जुड़ जाएगी। यह मांग भी वर्षो से क्षेत्र वासी कर रहे है। इसका सपना भी पूर्ण हो जायेगा।

इस प्रकार समिति ने अलीराजपुर- खण्डवा  नवीन रेल लाइन सर्वेक्षण की स्वीकृती के लिए हर्ष के साथ केंद्रीय रेल मंत्री को बधाई देकर आभार प्रकट किया साथ ही अलीराजपुर-खण्डवा रेल लाइन के सर्वे को 

खण्डवा से दाहोद कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली को जोड़कर अलीराजपुर जिले की वर्षो पुरानी मांग को पूर्ण करने की भी मांग रखी है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *