best news portal development company in india

खरगोन पुलिस द्वारा 02 वर्ष से लापता नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

SHARE:

 

 

इक़बाल खत्री

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अपहत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी एवं घटना कारित करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना बैडिया में पुलिस टीम द्वारा अपहत 02 वर्षो से लापता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 03.10.2022 को फरियादी ने पुलिस थाना बैडिया आकर सुचना दी थी कि, उसकी नाबालिक लडकी जिसकी उम्र 16 वर्ष 06 माह की है जो कक्षा 12 वी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैडिया में पढती है । मेरी लड़की घर से प्रतिदिन स्कूल आना जाना करती थी, दिनांक 03.10.2022 को सुबह स्कुल जाने का बोलकर घर से गयी थी जो शाम तक वापस घर नही आई है । प्राप्त सुचना पर से थाना बैडिया पर अपराध क्र. 285/22 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । 

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना, व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी  (पुलिस) बडवाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे एक विशेष टीम का गठन किया गया व अपहर्ता की जानकारी एकत्रित की गई ।  जिसके परिणाम स्वरूप अपहृत नाबालिक बालिका को पुलिस थाना बैडिया की टीम के अथक प्रयास से उक्त गुमशुदा नाबालिक बालिका को मुखबीर सूचना से संपर्क कर विश्वास में लेकर चर्चा कर परिजनो से चर्चा कर परिजनो से बात कराई व थाने पर लाया गया ।

थाने पर उपस्थित होकर बालिका ने पुलिस को बताया गया कि, वो घर से नाराज होकर इन्दौर चली गयी थी और इन्दौर में मजदुरी कर गुजर बसर कर रही थी । पुलिस टीम के द्वारा बालिका को दसत्याब कर सकुशल उसके माता पिता के जिम्मे किया गया व परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बडवाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैडिया उनि. धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि. दिनेश भगोरे, प्र.आर. 533 राजेन्द्र चौहान, आर.850 राजीव, आर.309 राजकुमार, आर.429 सरदार, आर.643 कैलाश, म.आर. 1039 स्वाती एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *