best news portal development company in india

खरगोन पुलिस के Bomb Detection and Disposal Squad के दस्ते द्वारा की गई सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग

SHARE:

   

BDDS व Dog Squad की टीम के द्वारा दिनांक 21.08.24 को खरगोन शहर मे शिवडोला चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान

कल भी जारी रहेगा इसी प्रकार का चेकिंग अभियान

इक़बाल खत्री

खरगोन। दिनांक 21.08.24 को शहर मे शिवडोला चलसमारोह को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन मे जिला खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा सघन सर्चिंग अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलाया जा कर शिवडोला चल समारोह के मार्ग मे संदिग्ध व्यक्ति, सामान, वाहन या कोई वस्तु छुपाव हासिल करने वाले स्थानों की सघनता के साथ चेकिंग की गई । उक्त चेकिंग अभियान मे सिद्धनाथ महादेव मंदिर, गणेश चौक, हैंदर मस्तान चौक, बावड़ी बस स्टैंड, आरती टॉकीज, डायवर्सन रोड, गायत्री मंदिर चौराहा, फव्वारा चौक, श्रीराम धर्मशाला, सोनी प्रतिमा, बिस्टान तिराहा, श्री कृष्ण टॉकीज चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, जिलानी स्टोर, गोल बिल्डिंग , सराफा बाजार, धानमंडी मस्जिद, झंडा चौक, रंगरेज़वाड़ी मस्जिद, ढाती मस्जिद, खरगोन बस स्टैंड, न्यायालय आदि को BDDS व Dog Squad के दस्ते के द्वारा चेक किया गया है । 

उक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के औचक सर्चिंग अभियान दिनांक 21/08/2024 को सुबह से पुनः किया जायेगा जिससे की शोभायात्रा मे शामिल होने वालो को भयमुक्त माहौल मे रखा जा सके । चेकिंग किये जाने वाले उपकरणों मे BDDS टीम ने मुख्य रूप से NLJD, DSMD, EVD, FOSS, प्रोडर, UVSM जैसे अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा चेकिंग की गई।

                               

 उक्त चेकिंग अभियान मे बीडीडीएस निमाड़ रेंज प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व में आर. रामनरेश सिंह सिकरवार, आर. ब्रजेश सिेंह यादव, आर. गिरजा सागर बरूआ, आर. शिवराज गुर्जर, आर. राहुल चौधरी, आर. सुरेश यादव, प्र. आर.( चालक ) अफजल हुसैन, प्र.आर. 451 डॉग मास्‍टर बिसन सिहं सिसोदिया, व आर. 817 मोहनदास डॉग मेजर व मइला ( दोनों डॉग किसी भी प्रकार के विसफोटक पदार्थ को पहचानने मे सक्षम ) के द्वारा की गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *