best news portal development company in india

नगर भ्रमण पर निकले भगवान राजराजेश्वर

SHARE:

 

 लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत; ढोल ताशे पर जमकर झूमे युवा


 साजिद राजधानी

सेंधवा शहर में शनिवार को सावन माह के अवसर पर भगवान राज राजेश्वर महादेव फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। शिव डोले का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शहर के लोगों ने पालकी में विराजित भगवान राज राजेश्वर के दर्शन किए।

शिव डोले में ढोल-ताशे पर युवा जमकर झूमे। डोला झांकी मार्ग से होता हुआ देर रात को राजेश्वर महादेव मंदिर में समाप्त हुआ।

 हिंदू समाज सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार शाम 5 बजे किला परिसर स्थित रजारेश्वर मंदिर से शिव डोले की शुरुआत हुई। पालकी के आगे युवा डमरू और नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे।

शहर में विभिन्न समाज और संगठनों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शिव डोले का स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने पोस्टर बैनर से स्वागत द्वार भी लगाए थे। 

शिव डोला किला गेट चौराहा से पुराना एबी रोड, गुरुद्वारा रोड, संत विनोबा मार्ग, मोती बाग चौक से होता हुआ किला परिसर स्थित राजेश्वर मंदिर पर पहुंचकर यहां महा आरती के बाद देर रात समापन हुआ। इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया।

प्रशासन रहा मुस्तैद

शिव डोले को लेकर प्रशासन और पुलिस भी मुस्तैद रहा। एडिशनल एसपी अनिल कुमार पाटीदार भी सेंधवा शहर पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम अभिषेक सराफ, एसडीओपी कमल सिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, तहसीलदार मनीष पांडे भी शिव डोले के दौरान मौजूद रहे।

पुलिस ने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ऊंची इमारत पर पुलिस जवान तैनात कर निगरानी रखी। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *