best news portal development company in india

खबर बकानेर से आ रही है मांन नदी रपट पार करने मैं पिता पुत्र रपट पर से बह गए जिन्हे शहर के चार युवाओं ने नदी में रस्सा डाल कर बचाया

SHARE:

साजिद राजधानी

मांन नदी रपट पार करने मैं पिता पुत्र रपट पर से  बह गए और नदी के बीचों बीच फस गए सुबह 7:15 का मामला था  बाकानेर के युवकों ने बचाई जान। 

होनहार यूवको को प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने सम्मानित किया।

गांव के होनहार युवक बादशाह साबिर खत्री बादशाह रज़्ज़ाक खत्री बादशाह इकबाल खत्री जो तीनों भाई  है और फातला मानकर और ड्राइवर बंटी शर्मा सभी निवासी बाकानेर  की मदद से  रपट पर ट्रक का ट्राला खड़ा कर उसमें 

रस्सा बांधकर इन पिता पुत्र की जान बचाई मंगल सिंह रघुनाथ 30 वर्ष  और रघुनाथ गुलाब भील  50  वर्ष ग्राम बगतला गंधवानी को बचाया 

 हालांकि शासन प्रशासन ने यह मांन नदी रपट पर पुल बनने के लिए 14 करोड़ 88 लाख स्वीकृत कर दिए हैं अब तक टेंडर नहीं हुए हैं शासन प्रशासन जल्दी ही टेंडर जारी कर इस पूल को ऊंचा बनाएं  एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता चौकी प्रभारी अश्विन चौहान नायब तहसीलदार राजेश भीनडे ने और ग्राम पंचायत बाकानेर और नागरिकों के द्वारा बाकानेर के युवकों की प्रशंसा की जा रही है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इन पिता पुत्र को बचाया ।

 

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *