best news portal development company in india

जानकारी एकत्रित कर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर डॉ बेडेकर ने दिए

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  प्रति मंगलवार की भांति इस मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में किया गया । इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पाडे ,डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थें।इस जनसुनवाई में  अलीराजपुर नगर पालिका क्षेत्र के निवासी  मीठालाल मिस्त्री ने आवेदन दिया कि नगरीय क्षेत्र में विद्युत विभाग से कनेक्शन के लिए विधिवत तरीके से आवेदन दिया गया किन्तु आज दिनांक तक नगर पालिका द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया ।  जिसके कारण विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने में काफी समस्याओं का सामना करना पडा रहा , मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाया जाए ।कलेक्टर डॉ बेडेकर  ने नगर पालिका अधिकारी को इस शिकायत के निराकरण करने के निर्देश दिए ।

ग्राम सेजावाडा के निवासियों ने आवेदन दिया की ग्राम का मेन रोड पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है जिससे दाहोद जाने वाले यात्रियों एवं ग्राम के राहगीरों  को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है इसको दुरूस्त कराया जाए ।  कलेक्टर डॉ बेडेकर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को उचित कार्यवाही कर  रास्ता  दुरूस्त करने के निर्देश दिए ।  

इस तरह अतिक्रमण हटाने , भूमि आवंटन , आवास आदि से संबंधित शिकायत पत्र प्राप्त किए गए । जिन्हे समय सीमा में जानकारी एकत्रित कर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर डॉ बेडेकर ने  दिए ।

  

प्रशासन की कार्यशैली एवं व्यावहारिक जीवन को समझने का मौका मिलता है  – कलेक्टर डॉ  बेडेकर

अलीराजपुर शा.उ.मा.वि भारत सिंह की चौकी के छात्र छात्राओं ने आज अलीराजपुर में कलेक्ट्रेट परिसर , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , जिला जेल एवं साइंस पार्क का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होने अपने हाथों से निर्मित श्री गणेश भगवान की  ईका फ्रेंडली प्रतिमा कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को भेट की । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का प्रशासन की कार्यशैली एवं व्यावहारिक जीवन को समझने का मौका मिलता है एवं उनके अन्दर शासकीय सेवा में आने की इच्छाशक्ति जागृत होती है। इस भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजु सिसोदिया , कुशल बामनिया ,  इशाक शेख , श्रीमती अंकिता वाणी एवं गीता सोलंकी साथ थे।

तनाव से मुक्ति के लिए आने वाले पर्यटकों एक नया पर्यटन स्थल प्राप्त  होगा  –  कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विभाग की बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक जिला पर्यटन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी  विरेन्द्र बघेल ने बताया कि पर्यटन एवं वन विभाग द्वारा कट्ठीवाड़ा एवं मथवाड के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशते हुए ईको टूरिज्म के लिए कैम्पिंग ट्रैक का चयन किया  इसमें कट्ठीवाड़ा एवं मथवाड क्षेत्र के चार चार ट्रेक चयनित किए गए ।

बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित किया कि इन ट्रैक की व्यवहार्यता परीक्षण करें ताकि शासन स्तर पर इनको स्वीकृति के लिए भेजा जा सके । बैठक में उपस्थित वनमण्डलाधिकारी  डी एस निंगवाल ने बताया  कि अलीराजपुर के ये दोनो क्षेत्र जंगल एवं प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इन क्षेत्रों का विकास होने से नर्मदा यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालु एवं तनाव से मुक्ति के लिए आने वाले पर्यटकों एक नया पर्यटन स्थल प्राप्त  होगा और जिले के युवाओं का रोजगार के नए साधन मिलेंगे । इस बैठक में राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोण्डवा  सीजी गोस्वामी सहित इण्डिया हाइक संस्था से जुड़े  नितेश भी उपस्थित थे।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीश पांडे ने ग्राम नानीबडोई तहसील कट्ठीवाड़ा की चारुलता पिता उदेसिंह मुकेश उम्र 04 वर्ष की जहरीले सांप द्वारा काटे जाने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतिका के वैध वारिश उसके पिता उदेसिंह पिता गोहायडा को सौंपी जाएगी । 

आर्थिक सहायता स्वीकृत

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर  तपीश पाण्डे ने ग्राम खण्डाला तहसील अलीराजपुर  के प्रदीप पिता केरू  उम्र 13  वर्ष की कुएं के पानी में डुबकर  मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख  की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतक के वैध वारिश उसकी माता रेलम पति केरू को सौपी जाएगी । 

  उचित मूल्य दुकान से प्रत्येक माह  फोर्टिफाइड चावल वितरण होगा  

अलीराजपुर  जिला खाद्य अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रत्येक माह  फोर्टिफाइड चावल (आयरन, विटामिन  B12    एवं फोलिक एसिड युक्त) एवं ’वन्या प्लस डबल फोर्टिफाईड नमक (आयोडीन एवं आयरन युक्त) का वितरण किया जा रहा है। जिसके सेवन से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है।राशन प्राप्त हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में शासन द्वारा फोर्टिफाइड चावल (आयरन, विटामिन B12 एवं फोलिक एसिड युक्त) एवं ’वन्या प्लस डबल फोर्टिफाइड नमक (आयोडिन एवं आयरन युक्त) का वितरण किया जा रहे है,। उन्होने समस्त जिले वासियो को सूचित किया है कि फोर्टिफाइड चावल के दाने पकाते या धोते समय अलग से दिखे तो इन चावलों को अलग न करे और इनका सामान्य चावल की तरह सेवन करे। कृपया ध्यान रखें, यह प्लास्टिक चावल नहीं है बल्कि पोषण युक्त चावल है अतः भ्रामक जानकारियों से बचे

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *