best news portal development company in india

मंगल दिवस का आयोजन विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया गया – संयुक्त कलेक्टर सुश्री भंवर

SHARE:

 

छात्रावास में आदिवासी क्षेत्र के 500 से अधिक छात्र छात्राएं निवास करके उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करेंगे  – कलेक्टर डॉ  बेडेकर

बिलाल खत्री

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आम्बुआ स्थित निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि असमाजिक तत्वों द्वारा  स्कूल एवं छात्रावास परिसर के क्षेत्र में कचरा फेकने एवं भवन निर्माण के दौरान बाधा उत्पन्न करने की जानकारी प्राप्त हुई । शिकायत  प्राप्त होने पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि 35 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे इस छात्रावास में आदिवासी क्षेत्र के 500 से अधिक छात्र छात्राएं निवास करके उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करेंगे । यह सभी ग्रामीणों की नैतिक जिम्मेदारी है कि विद्यालय एवं छात्रावास का संचालन सुरक्षित रूप से हो सके एवं छात्र छात्राएं बिना व्यवधान के शिक्षा प्राप्त करें । इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ ग्रामीण भी मदद करें ।  कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इसके संचालन में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा । उन्होने निर्माण कम्पनी के ठेकेदार को निर्देशित किया कि छात्रावास परिसर के चार तरफ फेंसिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए और उन्होने कहा कि आगामी 10 दिवस पश्चात पुनः भौतिक निरीक्षण किया जाएगा  और कोई भी कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।

कलेक्टर डॉ बेडेकर अपने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन छात्रावास  का भ्रमण कर छात्र छात्राओं के लिए बन रहे मैस एवं किचन शेड का निरीक्षण किया , उन्होंने 480 लोगों की बैठक व्यवस्था वाले ऑडिटोरियम हॉल का भी निरीक्षण किया। साथ ही छात्रावास परिसर में विद्यालय स्टाफ के लिए निर्मित हो रहे स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया ।इस दौरान प्रभारी सहायक आयुक्त  संजय परवाल , विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अर्चला श्रीवास्तव समेत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कि  अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

अलीराजपुर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि कल दिनांक 11 सितम्बर 2024 को जिला पंचायत उप निर्वाचन 2024 के वार्ड क्रमांक 09 के लिए मतदान किया जाएगा ।  उन्होने समस्त संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर  अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें  । 

 

 मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना की गई 

अलीराजपुर   जिला पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए  10 सितम्बर 2024 को प्रातः 07 बजे से पीजी कॉलेज अलीराजपुर से मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना की गई । इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , सहायक रिटर्निंग अधिकारी  तपीस पांडे , परिवहन नोडल अधिकारी  सीजी गोस्वामी , खाद्य नोडल अधिकारी  जीपी अग्रवाल सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

मतदान दलों का पंचायत वार रेंडमाइजेशन हुआ एवं मतदान केंद्रों का भ्रमण किया

 

 अलीराजपुर 10 सितम्बर 2024 ।  जिला पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत प्रेक्षक  शेखर वर्मा एवं  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थित  में अलीराजपुर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 09 के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो का तृतीय रेंडमाइजेशन  दिनांक 09 सितम्बर 2024 की शाम 6 बजे कलेक्टर कार्यालय अलीराजपुर के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में डीआईओ  आशुतोष दुबे द्वारा किया गया । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।निर्वाचन प्रेक्षक श्री शेखर वर्मा द्वारा मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रो की उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं मतदान दलों से बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रेक्षक श्री वर्मा ने मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी को मतदान के समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया, उन्होंने मतदान दलों के लिए की गई व्यवस्था को भी देखा । 

 राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसर  राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर आज एसडीएम सर  एस आर यादव सर द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल चंद्रशेखर आजाद नगर में  छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई ।

 अलीराजपुर  संयुक्त कलेक्टर एवं महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं को सर्म्पूण पोषण के संबंध में जानकारी दी जा रही है।  परियोजना चंद्रशेखर आजाद नगर के सेक्टर अमनकुआ  एवं बरझर में पोषण माह अंतर्गत मंगल दिवस का आयोजन विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को श्रीफल, सुहाग का सामान आदि देकर गोद भराई की गई एवं टी.एच.आर. पैकेट, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श भी गर्भवती महिलाओं को दिये गए।

आर्थिक सहायता  स्वीकृत

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीश पाण्डे ने ग्राम इंदनसिंह की चौकी  तहसील अलीराजपुर के निवासी प्रदीप पिता रमेश उम्र 13 वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतक के वैध वारिश उसकी पिता श्री रमेश पति वेस्तीय को सौपी जाएगी ।

आर्थिक सहायता  स्वीकृत

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीश पाण्डे ने ग्राम चिचलगुड़ा  तहसील अलीराजपुर की निवासी कु. शर्मिला पिता भीमसिंह  उम्र 08  वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतिका के वैध वारिश उसके पिता भीमसिंह बनसिंह को सौपी जाएगी ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई