best news portal development company in india

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी ने संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सेंधवा के युवा आदिवासी नेता विजय कुमार सोलंकी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया

SHARE:

 


साजिद राजधानी सेंधवा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मध्य प्रदेश की इकाई को मजबूत करने के लिए नए छात्र नेताओं को जिम्मेदारी सौपी है। संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश प्रभारी महावीर सिंह गुर्जर एवं रितु बराला मार्गदर्शन मे प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व गृहमंत्री विधायक बाला बच्चन, क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी प्रदेश महामंत्री पोरलाल खरते जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी से सहमति से  सेंधवा क्षेत्र के सेंगवी निवासी पानसेमल विधानसभा के युवा आदिवासी नेता विजय कुमार सोलंकी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।

   ज्ञात हो की विजय सोलंकी विभिन्न आदिवासी जन संगठन जैसे जयस, आदिवासी एकता परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता, आदिवासी मुक्ति संगठन आदिवासी छात्र संगठन के संस्थापक सदस्य रहे है।  इसके साथ ही वर्तमान में जयस इन्दौर संभाग के संरक्षक भी है।

इन्ही संगठनों के साथ में जिले एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न सामाजिक एवं छात्र आंदोलन में सक्रिय होने के चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है। 

इनकी नियुक्ति पर आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राह्मने, क्षेत्रीय विधायक राजन मंडलोई, विधायक मोंटू सोलंकी, प्रदेश महामंत्री पोरलाल खरते, पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, सुभद्रा परमार, राजकला सोलंकी,सुरती बाई जाधव, वरिष्ट नेता हरचरण भाटिया, गिरिस जायसवाल, सिलदार सोलंकी, प्रकाश बंडोड, सीताराम बरड़े, प्रकाश खेड़कर, सरदार चौहान, धर्मवीर ब्राह्मणे, मोंटा खेड़कर,सुमेरसिंग बड़ोले, भायलाल डावर, सलीम खत्री, नानसिंग सोलंकी जयस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सोलंकी आदि कार्यकर्ताओ हर्ष व्यक्त किया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *