best news portal development company in india

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अलीराजपुर जिले के समस्त थानों में वृद्धिजनों के लिए विशेष रूप से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

SHARE:

   

साजिद शेख

 अलीराजपुर:- इसके अंतर्गत थाना प्रभारी एवं उनके स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर जहां पर सामान्यतः वृद्धजन  एकत्रित होते हैं वहां पंहुचकर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया । यह सर्व विदित हैं की वर्तमान में वृद्धजनों को साइबर अपराधी निशाना बना रहें हैं अतः पॉलियस के द्वारा वृद्धिजनों को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए, इस बात की जानकारी दी गई । जिले में सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत फ़तेह क्लब अलीराजपुर से हुई जहां सुबह सुबह मॉर्निंग वाक पर आने वाले लोगों को कोतवाली के उप निरीक्षक दांगी द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।

 वृद्धिजनों को बैंक, बीमा कंपनी, पेंशन कार्यलयों इत्यादि से आने वाले प्रलोभन कॉल से बचने, किसी भी प्रकार के दस्तावेज बीना सत्यापन के उपलब्ध ना करने , बिजली / टेलीफोन बिल बकाया होने का भय दिखाकर कनेक्शन काँटने , लाटरी लगने, पुलिस, सीबीआई या अन्य किसी एजेंसीज का भय दिखाकर पैसे जमा करवाने पर तत्काल नजदीक पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या 1930 helpline नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने को कहाँ गया हैं ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *