best news portal development company in india

यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर कुक्षी थाने पर हुई बैठक आयोजित

SHARE:

  

कुक्षी इकबाल खत्री  मध्श प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सड़क सुरक्षा एवं सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुवे थे, इसी तारत्म्य में श्रीमान कलेक्टर महोदय धार श्री प्रियंक मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार ने जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी को अनुभाग स्तर पर एवं थाना स्तर पर बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारत्म्य में आज थाना कुक्षी पर बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री प्रमोद गुर्जर एसडीएम कुक्षी, श्री सुनिल गुप्ता एसडीओपी कुक्षी, श्री राजेश यादव टीआई कुक्षी, श्री बंशीलाल कन्नौजे यातायात प्रभारी अनुभाग कुक्षी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेलम चौहान,श्री रविन्द्र पंवार नगर पालिका अधिकारी, नगर सुरक्षा समिति से डॉ निर्मल कुमार पाटीदार जिला संयोजक ,महीमाराम पाटीदार, उपस्थित थे सड़क यातायात सम्बधीत सुरक्षा सम्बधीत अपने सुझाव लोकेश पाटीदार(सरदार) ओ पी पाटीदार, सहदेव हवेलीवाला, कमलेश परसाई, हर्षित मुकाती राकेश पाटीदार, युवराज सेप्टा, लोकेश चौहान  के दुवारा दिये गये

बैठक में श्री प्रमोद गुर्जर एसडीएम कुक्षी द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों विजय स्तंभ, नरीमन पाईन्ट्, अम्बेडकर चौराहा से अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में निर्देश दिये गये जिससे बडे वाहनों के आवागमन में अवरुद्ध न हो।

बैठक में श्री सुनिल गुप्ता एसडीओपी कुक्षी द्वारा अवगत कराया की नाबालिक बच्चों द्वारा वाहनों चलाने पर अंकुश लगाया जाये, वाहनों को तेजगति से चलने वालो को समझाईस दी जावे, शराब पिकर वाहनों चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जावे, बस संचालको को अवगत करावे की बसों को जगह-जगह पर न रोके जिससे यातायात बाधित हो, सड़क के किनारे अवैध रुप से लगी दुकानों पर नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर हटाने की कार्यवाही की जावे साथ ही रोड के साईटो को झाडीयो को साफ किया जाय

थाना प्रभारी राजेश यादव ने टोल कम्पनी दुवारा जहा पर अधिकांश स्थान पर दुर्घटना  हो रही है उस पांइट पर जाकर टेकनिकल समस्याओ का अवलोकन कर सड़क को दूरस्थ  किया जाये साथ ही सांकेतिक बोर्ड लगवाये जाने हेतु अवगत कराया गया साथ ही अलिरापुर रोड पर तेहसील कार्यालय के समीप ब्राइट पब्लीक स्कुल के पास स्प्रीट ब्रेकर बनाने का बोला गया इस अवसर पर सब इंसपेक्टर गीलदार बघेल, लोकेश कनेश  लोक निर्माण विभाग से कविता बघेल टोल मेनेजर उमेश सिह, अमर सिह, सचिन नामदेव, सन्नी भावसार, डॉ श्रेयस एन पाटीदार, दिलीप माली, सागर ब्रजवासी, बस आपरेटरो के साथ समस्त पुलिस स्टाफ मौजुद था अंत मे आभार थाना प्रभारी राजेश यादव दुवारा व्यक्त किया गया

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *