best news portal development company in india

बड़ी खट्टाली में मनेगी बिरसा जयंती होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति और अधिकारों पर चर्चा ।

SHARE:

आम इंसान से भगवान बनने का नाम है बिरसा मुंडा

बिलाल खत्री

बड़ी खट्टाली आगामी 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा जयंती को लेकर आदिवासी समाज की और से तय  बड़ी खट्टाली कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरो पर इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में बैठक आयोजित कर चर्चा उपरांत स्कूल में जाकर सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने छात्र छात्राओं को बिरसा मुंडा के बारे में जानकारी देकर उनके संघर्ष से अवगत करवाया छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हे पढ़ाई लिखाई कर परीक्षा में तैयारी करने हेतु सुझाव दिए जिसे छात्रों ने गंभीर होकर सुना वही बिरसा मुंडा को आम व्यक्ति से भगवान बनने का नाम है बिरसा मुंडा बताकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

ज्ञात रहें की ईस बार आदिवासी समाज द्वारा  बड़ी खट्टाली में कार्यक्रम तय किया है यहां पहला ऐसा आयोजन होने जा रहा है जिससे क्षेत्र के युवाओं और सामाजिक युवाओं बड़े बुजुर्गो में उत्साह बना हुआ है।

आज आदिवासी समाज के आयोजन समिति प्रभारी कैलाश सोलंकी, मीडिया प्रभारी जीतू मौर्य, राकेश पटेल,रितु लोहार,नवीन, केरम,भुरू, संदीप,राजू सहित काफी संख्या में युवाओं ने आम जन से मिलकर ईस सबंध में जानकारी देकर निमंत्रण दिया व आसपास के क्षेत्रीय ग्राम पटेल सरपंच तड़वी और आम जन को  कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया। वही बड़ी  खट्टाली व्यापारी संघ प्रहलाद लड्डा,रमेश मेहता,मुकेश राठौर,ललित राठौर और व्यापारीयों ने भी ईस आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सहयोग करने की बात कही।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *