best news portal development company in india

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगरपालिका सेंधवा को किया गया सम्मानित

SHARE:

पुरस्कार श्रेणी फास्टेस्ट मूवर में पाया प्रथम स्थान

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जिले सेंधवा के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत (शहरी) स्वच्छता समग्र के 5 वे राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला भोपाल में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सेंधवा नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर (50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाली श्रेणी में) पुरस्कार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वच्छता समग्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टुबर 2025 को रविन्द्र भवन,भोपाल में किया गया ।

स्वच्छता अभियान के तहत नपा अध्यक्ष,सीएमओ के मार्गदर्शन में निकाय की टीम, जनप्रतिनिधियों ने नागरिक व सहयोगियों ने साथ मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें देश की 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सेंधवा नगर पालिका 37 वे स्थान व प्रदेश में 35 वे स्थान पर रही। बेहतर प्रदर्शन के साथ ही स्वच्छता रैंकिंग और शहरी स्वच्छता में व्यापक सुधार हुआ है। नपा के प्रयास व उपलब्धियों के आलोक में सेंधवा नगरीय निकाय को सम्मानित किया गया। स्वच्छता मिशन के तहत सर्वेक्षण में सेंधवा नगर पालिका ने लंबी छलांग लगा कर स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही स्टार रैंकिंग में 3 स्टार और ODF प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त किया । बड़वानी जिले की नगर पालिका व नगर परिषद में सेंधवा नगर पालिका सर्वोच्च स्थान पर रही । जनता द्वारा स्वच्छता मिशन को लेकर फीडबैक देने में नगर पालिका सेंधवा देश में पहले स्थान पर रहीं जो गौरव की बात है । स्वच्छता समग्र कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, अरूण चौधरी के साथ सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, स्वच्छता अधिकारी मोहन धामोने, राहुल चौहान, अभिजीत शर्मा ने सहभागिता की।

नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा यह पल प्रेरणादायक है। हम जनता, समाजसेवी संगठन, नपा के स्टाफ। के सहयोग से आने वाले वर्ष में अपनी रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर पुनः नंबर वन पर काबिज होंगे । यह सम्मान सेंधवा की जनता का है और मैं यह सम्मान सेंधवा की जनता को सौंपती हू ।

सीएमओ मधु चौधरी ने स्वच्छता समग्र के सम्मान के लिए नगर की जनता, सामाजिक संस्थान व नपा के स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह संभव हुआ है । हम नंबर वन नहीं बन पाए हैं जो कमियां रह गई है उससे सबक लेकर कमियों को दूर कर हम पुनः नंबर वन पर आने का प्रयास करेंगे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई